किरीट सोमैया के वायरल वीडियो से महाराष्ट्र में सियासत फिर गर्माई

Webdunia
मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (21:18 IST)
Viral video of Kirit Somaiya: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) के एक आपत्तिजनक वीडियो के विरोध में शिवसेना (Uddhav faction) की शहर इकाई के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मंगलवार को यहां प्रदर्शन किया।
 
कथित तौर पर सोमैया को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाने वाला वीडियो एक मराठी समाचार चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया गया था। शिवसेना (उद्धव गुट) के कार्यकर्ता क्रांति चौक इलाके में एकत्र हुए और पूर्व भाजपा सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
 
उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान उद्धव ठाकरे के मुखर आलोचक सोमैया के साथ-साथ सत्तारूढ़ राज्य सरकार के खिलाफ भी कई नारे लगाए। मराठवाड़ा क्षेत्र के अन्य जिलों से यहां पहुंच रही रिपोर्टों में कहा गया है कि पूरे क्षेत्र में इसी तरह के प्रदर्शन किए गए।
 
वर्षा गायकवाड़ ने की सोमैया के खिलाफ कार्रवाई की मांग : कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता किरीट सोमैया की सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
 
उल्लेखनीय है कि एक मराठी न्यूज चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो में सोमैया आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर सोमैया के खिलाफ कथित वीडियो को लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि क्या भाजपा उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी?
 
उन्होंने कहा कि एक मराठी न्यूज चैनल ने किरीट सोमैया का पर्दाफाश कर दिया। ईमानदार सरकार में पथ-प्रदर्शक का अब पर्दाफाश हो गया है। जिनका खुद का शिष्टाचार सवालों के घेरे में है, वे दूसरों को नैतिकता को पाठ पढ़ा रहे हैं। एक ओर उनकी पार्टी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है, दूसरी ओर उसके नेता दूसरों की नैतिकता का हनन करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि एक बार फिर यह साबित हो गया कि उनका बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा असल में भाजपा नेताओं से बेटियो को बचाओ नारा है।
 
सोमैया ने ट्वीट कर दी सफाई : उधर सोमैया ने ट्वीट करके कहा कि एक न्यूज चैनल द्वारा एक वीडियो में मुझे दिखाय गया है जिसमें दावा किया गया है कि मैंने कई महिलाओं से दुराचार किया है। इस तरह के कई वीडियो और शिकायतें मुझे मिली है। मैंने कभी भी महिलाओं से बदतमीजी नहीं की है। मैं देवेंद्र फडणवीस से आग्रह करते हुए कि वे इस तरह की आरोपों की जांच कराएं और वीडियो की प्रामाणिकता का पता लगाएं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Honda ने लॉन्च की Flex-Fuel से चलने वाली पहली बाइक CB300F, क्या है कीमत और फीचर्स

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

एक्शन में RSS, हरियाणा फॉर्मूले से महाराष्‍ट्र में जीत की तैयारी

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 1 डॉक्टर सहित 6 मजदूरों की मौत

Andhra Pradesh : ज्यादा बच्चे पैदा करें, जानिए CM चन्द्रबाबू नायडू ने लोगों से क्यों की ऐसी अपील

MP में उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान, बुधनी से राजकुमार पटेल और विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा मैदान में

देशभर में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ, सुहागिन महिलाओं ने चन्द्रमा देख खोला उपवास

Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 10वीं गिरफ्‍तारी, शूटर्स को उपलब्ध कराए थे हथियार

अगला लेख
More