Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत बंद का एक नजारा यह भी, पटना में पुलिसकर्मियों ने SDO को पीटा (Video)

हमें फॉलो करें भारत बंद का एक नजारा यह भी, पटना में पुलिसकर्मियों ने SDO को पीटा (Video)

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 21 अगस्त 2024 (14:15 IST)
Bharat Bandh against decision of Supreme Court: अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को लेकर भारत बंद के दौरान अलग-अलग नजारे देखने को मिले। कहीं प्रदर्शनका‍री रोड को जाम करते हुए दिखाई दिए तो कहीं जबरन दुकानों को बंद कराते नजर आए। पटना में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा। इसी बीच, गलती से पुलिसकर्मियों ने एसडीएम को भी पीट दिया। बिहार में प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने भी बंद का समर्थन किया है। ALSO READ: मायावती ने SC के इस फैसले पर जताई आपत्ति, आरक्षण को लेकर दिया यह बयान...
 
एसडीओ पिटे : एससी-एसटी संगठनों का यह विरोध सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ था, जिसमें शीर्ष अदालत ने कोटे के भीतर कोटे की बात कही थी। हालांकि कोर्ट ने इसे लागू करने का जिम्मा सरकारों पर छोड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह से पटना की सड़कों पर बंद समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे। शहर के बेली रोड पर 3 घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा।
रुकनपुरा इलाके में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया। पटना डाकबंगला चौक पर भी पुलिस ने बंद समर्थकों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के दौरान पटना के सदर एसडीओ श्रीकांत खांडेकर भी पिट गए। जब एसडीओ को लाठी लगी तो पुलिसकर्मी के मुंह से अरे... निकल गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर केनन का भी इस्तेमाल किया। ALSO READ: राज्यों के पास आरक्षण के लिए एससी, एसटी में उप वर्गीकरण करने की शक्तियां हैं : उच्चतम न्यायालय
 
दरभंगा में ट्रेन रोकी : बिहार के ही दरभंगा में भीम आर्मी और अन्य दलित संगठनों ने बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के खिलाफ एक बड़ी साजिश करार दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस फैसले को वापस लिया जाए।
 
राजस्थान और झारखंड में दिखा असर : दूसरी ओर, झारखंड और राजस्थान में भी भारत बंद का थोड़ा असर दिखाई दिया। राजस्थान के अलवर में बाजार बंद रहे। कलेक्टर ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। सवाई माधोपुर, करौली, दौसा इलाके में भी बंद का थोड़ा-बहुत असर दिखाई दिया। 
webdunia
झारखंड के चाईबासा में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बंद को समर्थन दिया है। इस दौरान अनुसूचित जाति और जनजाति संगठनों ने बाजारों को बंद करा दिया। चाईबासा शहर के तांबो चौक पर सड़क को जाम कर दिया गया। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Doctor Rape-Murder Case : हाईकोर्ट ने स्थगित की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई, CBI और राज्य सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट