कश्मीर में पुलिस अधिकारी और एक नागरिक की गोली मारकर हत्या

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (20:09 IST)
जम्मू। पाक परस्त आतंकियों ने कश्मीर में 2 हमलों में एक पुलिस अधिकारी और एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी है। फायरिंग के बाद मची अफरातफरी के बीच आतंकी भाग निकले। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी और एक पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को भी गोली मार दी। घायल एएसआई ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन दोनों हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पड़ने वाले बिजबेहरा में देर शाम को आतंकियों ने पुलिस के एक सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को गोली मार दी गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल एएसआई मोहम्मद अशरफ अवंतीपोरा के रहने वाले हैं। इन्हें चार गोलियां लगी थीं। फायरिंग के बाद मची अफरातफरी के बीच आतंकी भाग निकले।

उसके बाद घायल एएसआई को बिजबेहरा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एएसआई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है। यहां भी हमले के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

दूसरी ओर बुधवार देर शाम को श्रीनगर के व्यस्त इलाके ईदगाह में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। मारा गया नागरिक रऊफ अहमद खान नवाकदल का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह अपने घर के बाहर ही खड़ा था कि उस पर आतंकियों ने गोलियां बरसा दीं। गोली की आवाज सुनते ही वहां भगदड़ मच गई, जिसका लाभ लेते हुए आतंकी भाग निकले।

हालांकि लहूलुहान रऊफ को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी। हमले के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया, लेकिन अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

PSL पर फैसला करने के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने बुलाई आपात बैठक

भारत-पाक तनाव के बीच दिल्‍ली एयरपोर्ट पर आज 90 उड़ानें रद्द

Video : या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

PAK, PoK में आतंकी ठिकाने तबाह किए, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया, शहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

अगला लेख