Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भयानक तूफान और बारिश के बीच डटा रहा ट्रैफिक जवान, सोशल मीडिया पर बना हीरो

हमें फॉलो करें भयानक तूफान और बारिश के बीच डटा रहा ट्रैफिक जवान, सोशल मीडिया पर बना हीरो
, सोमवार, 1 अप्रैल 2019 (15:17 IST)
सीमा पर दुश्मनों से लड़ रहे जवान के अलावा देश का हर वह नागरिक जो अपने काम को समर्पण और लगन के साथ कर रहा है, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहा है, वह देश का 'हीरो' है। ऐसे ही एक ट्रैफिक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्रैफिक जवान विपरीत परिस्थितियों में भी अपने काम को करने के लिए डटा हुआ है।
 
एक ट्रैफिक पुलिस जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह तेज आंधी और बारिश के बीच चौराहे पर ट्रैफिक को नियंत्रित रहा है। इस वीडियो ने ट्रैफिक जवान को सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया है।
 
 
गुवाहाटी के बसिस्था चौराहे पर मिथुन दास नाम का यह सिपाही तेज आंधी और बारिश के थपेड़ों के बीच भी अपने कर्तव्य का निवर्हन कर रहा है। वायरल हो रहे एक वीडियो में दास बिना रेन कोट पहने चौराहे पर खड़े नजर आ रहे हैं। भारी बारिश और आंधी से बचने के लिए लोग बिल्डिगों के नीचे जाकर खड़े हो रहे थे, लेकिन दास पोडियम पर खड़े होकर अपनी ड्‍यूटी करते रहे।
 
काम के प्रति दास के ऐसे सर्मपण को देखते ही कुछ लोगों ने उनकी वीडियो बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। असम पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी दास की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया गया है। लोग भी उनके वीडियो को देखकर उन्हें सलाम कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शांतिप्रिय हिन्दुओं पर कांग्रेस ने लगाया आतंकवादी होने का ठप्पा, धर्म मार्ग पर चलने वालों को किया अपमानित : मोदी