नई दिल्ली। सरकार ने पाकिस्तान से उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लौटाने के लिए कहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बुधवार को लोकसभा में बताया कि गत 30 दिसंबर को पाकिस्तान से एक फिर कहा गया है कि वह कश्मीर का उसके कब्जे वाला हिस्सा वापस करे।
उन्होंने कहा कि हमने समय-समय पर बार-बार पाकिस्तान से कश्मीर पर से अवैध कब्जा छोड़ने के लिए कहा है। उत्तर में कहा गया है कि वर्ष 1994 में संसद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव अंगीकार कर इस बात की घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर का पूरा राज्य भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है और हमेशा रहेगा।
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के 78,000 वर्ग किलोमीटर के भारतीय भू-भाग पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। इसके बाद उसने चीन के साथ 2 मार्च 1963 को एक 'सीमा समझौता' कर जम्मू-कश्मीर के उसके अवैध कब्जे वाले भू-भाग में से 5,180 वर्ग किलोमीटर चीन को दे दिया।
लिखित उत्तर में एक बार फिर दोहराया गया है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से पर अवैध तथा बलात कब्जा बनाए रखा है।