Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

PM मोदी के भोपाल दौरे से पहले राज्यपाल, CM शिवराज सहित 350 लोगों का RT-PCR टेस्ट

हमें फॉलो करें PM मोदी के भोपाल दौरे से पहले राज्यपाल, CM शिवराज सहित 350 लोगों का RT-PCR टेस्ट
, रविवार, 14 नवंबर 2021 (22:59 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल में आयोजित किए जाने वाले ‘जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन’ में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वे जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए कई पहल की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी के निकट रहने वाले मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित लगभग 350 लोगों का आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया जा रहा है।
 
केंद्र सरकार 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में मध्य प्रदेश में ‘राशन आपके ग्राम’ योजना की शुरुआत करेंगे।
 
बयान के मुताबिक इस योजना का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के लाभार्थियों को हर महीने उनके अपने गांवों में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन का मासिक कोटा पहुंचाना है ताकि उन्हें अपना राशन लेने के लिए उचित मूल्य की दुकान पर न जाना पड़े।
 
प्रधानमंत्री इस महासम्मेलन के दौरान ‘मध्यप्रदेश सिकल सेल (हीमोग्लोबिनोपैथी) मिशन’ के आगाज के अवसर पर लाभार्थियों को आनुवांशिक परामर्श कार्ड भी सौंपेंगे। यह मिशन सिकल सेल एनीमिया, थैलेसीमिया और अन्य हीमोग्लोबिनोपैथी से पीड़ित मरीजों की जांच एवं उपचार करने तथा इन बीमारियों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया जा रहा है। इन रोगों का प्रभाव मध्य प्रदेश के जनजातीय समुदाय के लोगों में व्‍यापक रूप से देखा जा रहा है।
 
बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री देश भर के विभिन्‍न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 50 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखेंगे जिनमें आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, त्रिपुरा और दादरा व नगर हवेली तथा दमन व दीव शामिल हैं।
 
प्रधानमंत्री जनजातीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी और मध्य प्रदेश के जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों एवं नायकों की एक फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री ‘विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों’ के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे।
 
बयान के मुताबिक अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही मध्यप्रदेश में रेलवे की कई पहल की शुरुआत करेंगे।
webdunia
350 की आरटी पीसीआर जांच : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को भोपाल दौरे पर उनके निकट रहने वाले मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित लगभग 350 लोगों का आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया जा रहा है।
 
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधायक, सुरक्षाकर्मी, अधिकारी और अन्य लोगों, जो प्रधानमंत्री के निकट रहेंगे, के कोरोना वायरस से संक्रमित होने या नहीं होने की पुष्टि करने के लिए उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मंच पर रहने वाले सभी लोगों और प्रधानमंत्री से सम्मानित होने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीएम धामी ने जौलजीवी में प्रसिद्ध ऐतिहासिक, पारंपरिक एवं व्यापारिक जौलजीवी मेले का शुभारंभ किया