भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में एमी जोन्स का बाउंड्री के पास बेहतरीन कैच लिया था। उनके कैच की अब तक सचिन तेंदुलकर, मिताली राज जैसे दिग्गज खिलाड़ी प्रशंसा कर चुके हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरलीन के कैच की तारीफ की है। मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर हरलीन द्वारा लिए गए कैच को शेयर किया और उनकी जमकर तारीफ की।
प्रधानमंत्री ने इस पोस्ट को हरलीन को टैग करते हुए लिखा है- 'अद्भुत, बहुत शानदार।' इससे पहले हरलीन के इस कैच की तारीफ करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा था कि, 'यह हरनील देओल द्वारा लाजवाब कैच था। जाहिर तौर पर यह मेरे लिए साल का सबसे बेस्ट कैच है।'
हरलीन ने इंग्लैंड पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोन्स का लाजवाब कैच पकड़ा। हरलीन ने हवा में छलांग लगाते हुए पहले गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोका और फिर दूसरी बार में उसको कैच में बदल दिया।