बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस, भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन, केम्पेगौड़ा की प्रतिमा का अनावरण, एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन समेत 3 बड़ी सौगातें दी। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की सरकारों की सोच पुरानी थी, हम स्पीड को हम भारत की आकांक्षा मानते हैं।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों को अयोध्या और काशी के दर्शन कराने वाली भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन की भी आज शुरुआत हुई है। आज केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल का भी उद्घाटन हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की रेलवे कैसी होगी, वंदे भारत एक्सप्रेस इसकी पहचान है। उन्होंने कहा कि भारत अब तेज दौड़ना चाहता है और इसके लिए प्रयास कर रहा है। 400 से ज्यादा नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें नए भारत की पहचान बनने वाली हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस, इस बात का प्रतीक है कि भारत अब रुक-रुक कर चलने वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है। भारत अब तेज़ दौड़ना चाहता है और इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
भारत दुनियाभर में स्टार्टअप के लिए जाना जाता है। भारत को स्टार्टअप हब बनाने में बेंगलुरु का महत्वपूर्ण योगदान है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में 70 एयरपोर्ट थे, अब इसकी संख्या 140 से ज्यादा हो गई हैं। बढ़ते हुए ये एयरपोर्ट्स, हमारे शहरों का बिजनेस पोटेन्शियल बढ़ा रहे हैं। नौजवानों के लिए नए अवसर भी बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक को डबल इंजन की ताकत मिल रही है। पिछले 3 सालों में जब दुनिया कोरोना से परेशान थी, कर्नाटक को 4 लाख करोड़ का निवेश मिला।
उन्होंने कहा कि मुझे नाडप्रभु केंपेगौडा की 108 फीट की प्रतिमा के अनावरण और उनके जलाभिषेक का भी अवसर मिला। प्रभु केंपेगौडा की ये विशाल प्रतिमा, हमें भविष्य के बेंगलुरू, भविष्य के भारत के लिए निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा देगी।