Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मोदी बोले, अटलजी का जाना पिता को खोने जैसा

हमें फॉलो करें मोदी बोले, अटलजी का जाना पिता को खोने जैसा
नई दिल्ली , गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (22:16 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक एवं संवेदना व्यक्त की और कहा कि उनके निधन का दुख वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
 
मोदी ने शोक संदेश में कहा, 'अटल जी के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं। हमने अपना प्रेरणास्रोत खो दिया है। अटल जी के तौर पर हमने अपना अटल रत्न खो दिया है। अटलजी का व्यक्तित्व और उनके निधन से हुए दुख का वर्णन शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। मेरे लिए अटलजी का जाना पिता को खोने जैसा है।'
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी का विराट व्यक्तित्व शब्दों से परे है। उन्होंने कहा कि मिलने पर अटल जी पिता की तरह गले लगाते थे। अटल जी की वाणी और विचार हमें हमेशा प्रेरणा देंगे। मोदी ने अटल जी को मां भारती का सच्चा सपूत बताते हुए कहा कि उनकी कमी कभी नहीं भर पाएगी।
 
मोदी ने कहा कि अटल जी एक जननायक, प्रखर वक्ता और ओजस्वी कवि थे। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, 'अटल जी के जाने से एक युग का अंत हो गया है। मेरी संवेदना परिवार और देशवासियों के साथ है।' 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अटलजी का 93 वर्ष की उम्र में निधन, पूरा देश गमगीन, श्रद्धांजलि देने के लिए लगा दिग्गजों का तांता