Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Article 370 : आप भी जानते हैं, जो हुआ सही नहीं है

हमें फॉलो करें Article 370 : आप भी जानते हैं, जो हुआ सही नहीं है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 15 अगस्त 2019 (08:15 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से पूरे देश को संबोधित करते हुए परोक्ष रूप से कांग्रेस की सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप जानते हैं कि पिछले 70 सालों में जो हुआ, वह सही नहीं हुआ। 
 
मोदी ने कांग्रेस सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए इतना ही महत्वपूर्ण था तो आपने 70 साल में इसे स्थायी क्यों नहीं किया, क्यों इसे अस्थायी बनाकर रखा गया। दरअसल, आप भी जानते हैं कि जो हुआ वह सही नहीं है, लेकिन आपमें सुधार करने की हिम्मत नहीं थी। 
 
उन्होंने कहा कि 370 और 35 हटाने के लिए सभी राजनीतिक दल दबी जुबान में या मुखर रूप से समर्थन करते रहे हैं, लेकिन चुनावी राजनीति के चलते वे इस मामले में खुलकर कुछ नहीं कर पाए। 70 साल की इस व्यवस्था ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को ही जन्म दिया। 
 
मोदी ने कहा कि 370 जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास में बाधा बन रहा था। आजादी के बाद जो लोग जम्मू कश्मीर में आकर बसे उन्हें मानवीय अधिकार भी नहीं मिले। उनकी भी चिंता करने की जरूरत है। मगर अब लोगों के सपनों को पंख लगेंगे, विकास की दौड़ में वे भी शामिल होंगे। दलित और आदिवासी भाइयों को अब पूरे देश की तरह जम्मू कश्मीर में भी अधिकार मिलेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण, हाईलाइट्स