Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मोदी की इस योजना से मिलेगी MSME को बड़ी राहत, मात्र 59 मिनट में मिलेगा एक करोड़ का LOAN

हमें फॉलो करें मोदी की इस योजना से मिलेगी MSME को बड़ी राहत, मात्र 59 मिनट में मिलेगा एक करोड़ का LOAN
नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 नवंबर 2018 (09:22 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए ज्यादा ब्याज सब्सिडी समेत कई अन्य उपायों की घोषणा कर सकते हैं। सरकार छोटे और मझोले उद्यमों के लिए राहत पैकेज का भी ऐलान कर सकती है। इसके तहत कारोबारियों को मात्र 59 मिनट में 1 करोड़ का लोन मिल जाएगा। 
 
शुक्रवार को PM मोदी एमएसएमई के लिए बेहतर ब्याज सब्सिडी की भी घोषणा कर सकते हैं। इससे एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और ज्यादा जॉब पैदा करने मे मदद मिलेगी। साथ ही बेहतर ब्याज सब्सिडी से सस्ते लोन की उपलब्धता बढ़ेगी।
 
उल्लेखनीय है कि एमएसएमई सेक्टर में 6.3 करोड़ से अधिक इकाइयां हैं और 11.1 करोड़ लोगों को इनमें रोजगार मिला हुआ है। जीडीपी में इस क्षेत्र का योगदान 30 प्रतिशत है और विनिर्माण में इसकी हिस्सेदारी करीब 45 प्रतिशत है। देश के कुल निर्यात में इस क्षेत्र की भागीदारी 40 प्रतिशत तक है।
 
एमएसएमई इकाइयों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या समय पर उपयुक्त लोन सुविधा हासिल करना है, क्योंकि इनमें ज्यादातर इकाइयां ऋण आकलन के मामले में फिट नहीं बैठ पाती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंत्री ने खिलाड़ियों को फेंककर दी किट, वीडियो वाइरल, मच गया बवाल