Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी...

हमें फॉलो करें 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी...
नई दिल्ली , रविवार, 25 दिसंबर 2016 (08:08 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर मन की बात में देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए इनामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि...
 
* दिव्यांगों ने पैरालंपिक में देश के लिए पदक जीते। 
* दिव्यांगों ने देश का मान बढ़ाया। 
* दिव्यांग हमारे देश की अनमोल विरासत और अनमोल शक्ति हैं। 
* हंगामे के बावजूद दिव्यांगों के लिए बिल पास हुए। 
* दिव्यांगों के लिए सरकार लगातार काम कर रही  है।
* वर्ल्ड बैंक में भारत की रैंकिंग बढ़ी। 
* बेनामी संपत्ति का धारदार कानून बनाया है, यह कानून भी जल्द ही काम करेगा। 
* जंग का अंत नहीं, ये तो जंग की शुरुआत है। रुकने का तो सवाल ही नहीं। 
* लोग लिखते थे- मोदीजी रुकना मत, थक मत जाना। 
* नोटबंदी से भ्रष्टाचारी खिलाफ हुए। 
* दलों की फंडिंग पर चर्चा चाहता था। 
* विपक्ष ने संसद में चर्चा नहीं होने दी। 
* फर्जीवाड़े के नए-नए तरीकों के बारे में भी लोगों ने ही चिट्ठी लिखकर बताया। 
* जनसामान्य की जागरूकता से ज्यादा जानकारियां मिल रही हैं। सरकारी तंत्र से कई गुना ज्यादा जानकारियां लोगों से मिल रही हैं। 
* जब देश के लोग साथ हों तो कुछ भी असंभव नहीं। 
* जनता इस लड़ाई में साथ है। समर्थन के लिए जनता का शुक्रिया।
* भ्रष्टाचार, कालेधन को मिटाना है। 
* जनता को कहां तकलीफ आ रही है, सरकार हर पल लोगों की सुविधाओं के लिए नियम बदलती है। 
* जो लोग खुलकर कालेधन और भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं कर पाते हैं, वे कमियां ढूंढते हैं। 
* कानून सबके लिए समान, राजनीतिक दलों को कोई छूट नहीं। 
* लोगों ने इन अफवाहों का भी जवाब दिया। 
* नोटबंदी में कई अफवाहें फैलाई गईं। 
* लोगों ने चिट्ठी लिखकर कालेधन के खिलाफ और कड़े कदम उठाने को कहा। 
* मन की बात के लिए 80-90 प्रतिशत सुझाव कालेधन और भ्रष्टाचार को लेकर आए।
* कैश पैमेंट के जरिए मजदूरों का शोषण होता है। 
* मजदूरों को पूरी मजदूरी मिलेगी, शोषण कम होगा। 
* असम सरकार की योजनाएं किसानों और व्यापारियों के लिए भी।  
* असम सरकार ने अच्छी पहल की। 
* राज्य सरकारों ने भी कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू कीं।
* जो व्यापारी डिजिटल भुगतान लेंगे, उन्हें आयकर में छूट। 
* पिछले कुछ दिनों में कैशलेस कारोबार 200-300 प्रतिशत बढ़ा है।  
* कैशलेस भुगतान मोबाइल से व्हॉट्सएप भेजने की तरह आसान है। 
* मुझे विश्वास है कि देशवा‍सियों की इन योजनाओं में रुचि है। 
* कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने का प्रयास। 
* 50 रुपए से कम और 3,000 से ज्यादा की खरीदी करने वालों को इनाम नहीं मिलेगा।
* ऐसे ग्राहकों के लिए सप्ताह के 1 दिन बड़ा इनाम। 
* हर दिन 15,000 लोगों को 1,000 का इनाम। 
* आज से प्रोत्साहन योजना शुरू होगी। 
* भारत सरकार ने व्यापारियों और छोटे ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजना पेश की। 
* क्रिसमस पर सौगात के रूप में दो नई योजनाओं का शुभारंभ।
* आज सुबह ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। 
* अटलजी के साथ कार्य करने का सौभाग्य मिला। 
* पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं।
*  मालवीयजी के जन्मदिन पर यूपी में कई योजनाओं की शुरुआत हुई। 
* मोदी ने पं. मदनमोहन मालवीयजी को भी उनके जन्मदिन पर या‍द किया। 
* प्रधानमंत्री मोदी ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं।
* 'मन की बात' कार्यक्रम का ये 27वां एपिसोड।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्रिकर बोले, लक्ष्यभेदी हमले के वक्त रात भर सो नहीं सका...