ये सभी युवा कई अलग तरह के प्रोफेशन से जुड़े हुए हैं। ऐसे में इन्होंने विकेंड पर समय निकाला और मंदिर के लिए कार्य किया। यहां की साफ सफाई की। युवाओं ने मंदिर में दरवाजा लगवाने के साथ-साथ बिजली का कनेक्शन भी लगवाया। इन्हें आगे आते देख स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए और अपना योगदान दिया।कर्नाटका के युवा brigade की प्रेरणादायक कहानी जिन्होंने श्रीरंगपट्न (Srirangapatna) के पास स्थित वीरभद्र स्वामी नाम के एक प्राचीन शिवमंदिर का कायाकल्प कर दिया। #MannKiBaat pic.twitter.com/mxPib346va
— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
जिज्ञासा की ऐसी ही उर्जा का एक उदाहरण मुझे पता चला, तमिलनाडु के बुजुर्ग श्री टी श्रीनिवासाचार्य स्वामी जी के बारे में। #MannKiBaat pic.twitter.com/PNx1IjFPTO
— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
मैंने, तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक ह्रदयस्पर्शी प्रयास के बारे में पढ़ा । आपने भी social media पर इसके visuals देखे होंगे।
— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
हम सबने इंसानों वाली wheelchair देखी है, लेकिन, कोयंबटूर की एक बेटी गायत्री ने, अपने पिताजी के साथ, एक पीड़ित dog के लिए wheelchair बना दी। #MannKiBaat pic.twitter.com/FnZAGk8tcs
गुरुग्राम के प्रदीप सांगवान 2016 से Healing Himalayas नाम से अभियान चला रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
वो अपनी टीम और volunteers के साथ हिमालय के अलग-अलग इलाकों में जाते हैं, और जो प्लास्टिक कचरा टूरिस्ट वहाँ छोड़कर जाते हैं, वो साफ करते हैं।
- पीएम @narendramodi#MannKiBaat pic.twitter.com/GhxFLGfJzM
इसी तरह कर्नाटक के एक युवा दंपति हैं, अनुदीप और मिनुषा।
— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
आप जानकर हैरान रह जाएंगे।
इन लोगों ने मिलकर सोमेश्वर beach से 800 किलो से ज्यादा कचरा साफ किया है।
- पीएम @narendramodi#MannKiBaat pic.twitter.com/xOmyEp6gRV