Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM मोदी ने UAE के पहले हिन्दू मंदिर का किया उद्घाटन, बोले- मानवीय इतिहास का नया स्वर्णिम अध्याय

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prime Minister Narendra Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

आबुधाबी , बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (21:00 IST)
UAE Temple Inauguration LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबूधाबी में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र इस दौरान यूएई के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन किया।  
Prime Minister Narendra Modi

यूएई के पहले हिन्दू मंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज यूनाइटेड अरब अमीरात की धरती ने मानवीय इतिहास का एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है।पीएम मोदी ने कहा कि अबु धाबी का ये विशाल मंदिर केवल एक उपासना स्थली नहीं है। ये मानवता की सांझी विरासत का प्रतीक है। ये भारत और अरब के लोगों के आपसी प्रेम का भी प्रतीक है। इसमें भारत और UAE के रिश्तों का एक आध्यात्मिक प्रतिबिंब है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि मैं पूरे भारत और विश्व भर में रहने वाले करोड़ों भारतवंशियों की ओर से प्रेसिडेंट His Highness शेख मोहम्मद को और UAE सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं UAE के लोगों का भी उनके सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
 
पीएम मोदी ने कहा कि अब तक जो UAE बुर्ज खलीफ़ा, फ्यूचर म्यूज़ियम, शेख जायद मस्जिद और दूसरी हाइटेक बिल्डिंग्स के लिए जाना जाता था, अब उसकी पहचान में एक और सांस्कृतिक अध्याय जुड़ गया है।
 
मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इससे UAE आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और People To People Connect भी बढ़ेगा।
 
पीएम मोदी ने कहा कि आज वसंत पंचमी का पवित्र त्योहार भी है। पर्व मां सरस्वती का पर्व है। मां सरस्वती यानी, बुद्धि और विवेक की, मानवीय प्रज्ञा और चेतना की देवी! 
 
ये मानवीय प्रज्ञा ही है जिसने हमें सहयोग, सामंजस्य, समन्वय और सौहार्द जैसे आदर्शों को जीवन में उतारने की समझ दी।
 
मुझे आशा है कि ये मंदिर भी मानवता के लिए बेहतर भविष्य के वसंत का स्वागत करेगा। ये मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा।
Prime Minister Narendra Modi

मंदिर 27 एकड़ में बना है और इसकी ऊंचाई 108 फुट की है। यह मंदिर वास्तुशिल्प और अपनी भव्यता से पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मंदिर का उद्‍घाटन किया। 
Prime Minister Narendra Modi

इस मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया गया है। अबू धाबी प्रिंस भी मंदिर पहुंच गए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Market : सेंसेक्स 268 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही तेजी