Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

प्रचंड जीत के बाद आज वाराणसी जाएंगे नरेन्द्र मोदी, होगा भव्य स्वागत, मनेगा जीत का जश्न

हमें फॉलो करें प्रचंड जीत के बाद आज वाराणसी जाएंगे नरेन्द्र मोदी, होगा भव्य स्वागत, मनेगा जीत का जश्न
, सोमवार, 27 मई 2019 (08:16 IST)
वाराणसी। लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद नरेन्द्र मोदी दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं। वह 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे वह आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे और जनता का आभार व्यक्त करेंगे। वाराणसी भी अपने इस लोकप्रिय नेता का स्वागत करने और जीत का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 
पीएम मोदी सड़क के रास्ते पुलिस लाइन से बांसफाटक तक जाएंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सुबह पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और उसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को तैयारियों का जायजा लिया। वाराणसी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था के कड़े इंतेजाम किए गए हैं। 
 
उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि मां से आशीर्वाद लेने कल गुजरात जाऊंगा. मुझ पर फिर से विश्वास जताने के लिए मैं काशी की महान भूमि के लोगों का आभार व्यक्त करने जाऊंगा।
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा 2019 चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट पर 4.79 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है। वह रविवार को गुजरात पहुंचे और मां से आशीर्वाद लिया। 
 
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम : 
- पीएम मोदी सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर 9:50 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 9:55 पर वह हेलिकॉप्टर के जरिए 10:15 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर आएंगे।
- इसके बाद पर सड़क मार्ग से 10.35 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। यहां वह लगभग आधे घंटे तक पूजा-अर्चना करेंगे
- दोपहर 12 बजे से लेकर 1 बजे तक वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 1.40 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेंदुलकर का बड़ा बयान, तो बल्लेबाजी टीम पर लगे सात रन का जुर्माना