Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का सरप्राइज दौरा, 1 घंटे तक बारीकी से किया निरीक्षण (देखिए फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Modi
, शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (10:09 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नए संसद भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने नए परिसर में एक घंटे से अधिक समय बिताया और नए भवन का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से बातचीत भी की। दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी।
PM Modi
पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ संसद के दोनों सदनों में प्रस्तावित सुविधाओं का जायजा लिया। नए भवन के पिछले साल नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद थी। अब इसका जल्द ही इसका उद्घाटन होने की संभावना है।
 
टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 2020 में 971 करोड़ रुपए में परियोजना का ठेका मिलने के बाद इमारत का निर्माण कर रही है। हालांकि, माना जाता है कि परियोजना की लागत अधिक हो गई है।
 
 
PM Modi
नए भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान भी होगा।
 
सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत, सरकार एक एक्जीक्यूटिव एन्क्लेव का भी निर्माण करेगी जिसमें एक नया प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), कैबिनेट सचिवालय, इंडिया हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ीं मुश्किलें, पॉर्नस्टार स्टॉर्मी मामले में चलेगा मुकदमा