पीएम मोदी इंदौर को आज देंगे 9 सौगातें, पहनाएंगे नंबर-1 का ताज

Webdunia
शनिवार, 23 जून 2018 (08:18 IST)
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इंदौर आकर शहर को देश के सबसे साफ सुथरे शहर का पुरस्कार देंगे। इसके साथ ही शहर को 9 सौगातें भी मिलेगी। इन परियोजनाओं को 4713.75 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।
 
यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री खुद किसी साफ सुथरे शहर में जाकर यह पुरस्कार देंगे। यहां 14 श्रेणियों के विजेता शहरों को अवॉर्ड दिया जाएगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के दो शहर इंदौर और भोपाल ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 की रेकिंग में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है।
 
प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से 25 मिनट में 27 किलोमीटर का सफर तय कर नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे। पूरे मार्ग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री का काफिला जिस रास्ते से गुजरेगा वहां ट्रॉफिक 2 बजे से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि दूसरी लेन पर ट्राफिक चलता रहेगा और प्रधानमंत्री के काफिले के आने से 10 मिनट पहले ही उसे रोका जाएगा।  
 
मोदी का काफिला एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, एमआर-10, पूर्वी रिंग रोड होते हुए स्टेडियम पहुंचेगा। इस बीच रास्ते में 25 स्थानों पर अलग-अलग संस्थानों, पार्टियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। 

मध्यप्रदेश में पीएम मोदी का कार्यक्रम : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को पूर्वान्ह 10.50 बजे नई दिल्ली से वायुमार्ग से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे भोपाल विमानतल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री भोपाल विमानतल से दोपहर 12.15 बजे रवाना होकर मोहनपुरा डेम हेलीपेड, राजगढ़ दोपहर 12.50 बजे आएंगे। वह दोपहर 12.55 बजे रवाना होकर दोपहर एक बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर एक से 2 बजे तक मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।
 
पीएम मोदी दोपहर 2.15 बजे मोहनुपरा से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3.15 बजे इंदौर विमानतल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री 3.20 बजे इंदौर विमानतल से रवाना होकर नेहरू स्टेडियम, इंदौर अपरान्ह 3.45 बजे पहुंचेंगे।
 
मोदी अपरान्ह 3.45 बजे से शाम 5.15 बजे तक स्वच्छ-सर्वेक्षण-2018 पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे तथा विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
 
प्रधानमंत्री शाम 5.20 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर इंदौर विमानतल से शाम 5.50 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व भाजपा सांसद उदय सिंह बने जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने किया ऐलान

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को आएंगे भोपाल, महिला सम्मेलन को करेंगे संबोधित, अहिल्याबाई पर जारी करेंगे डाक टिकट

Nagpur : 155 करोड़ की धोखाधड़ी का हुआ खुलासा, कारोबारियों ने बनाई 50-60 फर्जी कंपनियां, 4 आरोपी गिरफ्तार

अगला लेख