Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

PM मोदी ने AI के वैश्विक विनियमन का किया आह्वान, प्रौद्योगिकी के नकारात्मक उपयोग को लेकर जताई चिंता

हमें फॉलो करें Narendra Modi
नई दिल्ली , गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (00:04 IST)
PM Modi calls for global regulation of AI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के वैश्विक विनियमन का आह्वान करते हुए कहा कि उभरती प्रौद्योगिकी के नकारात्मक उपयोग को लेकर चिंताएं सामने आईं हैं। 'डीपफेक' में एआई का इस्तेमाल करते हुए किसी तस्वीर या वीडियो में मौजूद व्यक्ति की जगह किसी दूसरे को दिखा दिया जाता है।
 
मोदी ने जी20 देशों के नेताओं के डिजिटल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, एआई के नकारात्मक उपयोग पर दुनिया भर में चिंताएं बढ़ रही हैं। भारत की सोच स्पष्ट है, हमें एआई के वैश्विक विनियमन पर मिलकर काम करना होगा। मोदी ने कहा, हमें समाज और व्यक्तियों के लिए ‘डीपफेक’ से उत्पन्न खतरों को समझना चाहिए और कदम उठाने चाहिए।
 
इस महीने की शुरुआत में भाजपा के ‘दिवाली मिलन’ कार्यक्रम में मोदी ने ‘डीपफेक’ के मुद्दे पर चिंता जताई थी। प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने अपना डीपफेक वीडियो देखा जिसमें मैं गरबा कर रहा हूं, लेकिन वास्तविकता यह है कि मैंने अपने स्कूली जीवन के बाद गरबा नहीं किया है। किसी ने मेरा डीपफेक वीडियो बनाया है।
 
‘डीपफेक’ में एआई का इस्तेमाल करते हुए किसी तस्वीर या वीडियो में मौजूद व्यक्ति की जगह किसी दूसरे को दिखा दिया जाता है। इसमें इतनी समानता होती है कि असली और नकली में अंतर करना काफी मुश्किल होता है। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भ्रष्‍टाचार मामले में DGCA के डायरेक्‍टर अनिल गिल हुए सस्‍पेंड, जानें मामला