नई दिल्ली। नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह पर भी हमला करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को भारत माता की जय कहने में भी शर्म आती है।
पीएम मोदी भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले देश होता है फिर दल। कुछ लोग अपने दल के लिए जीते हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए शांति और एकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास जरूरी है। विकास हमारा मंत्र है, विकास की पहली आवश्यकता एकता एवं सौहार्द है।
उन्होंने भाजपा सांसदों से कहा कि अपने देश के लिेए कुछ वक्त निकाले। सभी सांसदों को समाज में शांति, सौहार्द और एकता सुनिश्चित करने के लिए अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
केंद्र सरकार 8 मार्च से एक नया कैंपेन शुरू करने वाली है जिसका नाम ‘हर काम देश के नाम’ होने वाला है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने सोमवार रात सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत दिए थे। इसके बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म हैं।