Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी 9 मार्च को देखेंगे क्रिकेट टेस्ट मैच

हमें फॉलो करें PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी 9 मार्च को देखेंगे क्रिकेट टेस्ट मैच
, बुधवार, 8 मार्च 2023 (00:42 IST)
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस यहां मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नौ मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन का मुकाबला देखेंगे।
 
सेक्टर-एक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नीरज बडगुजर ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जारी मुकाबले के अंतिम टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद पुलिस ने स्टेडियम और आस-पास के इलाकों की पहरेदारी के लिए 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।
 
अधिकारी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नौ मार्च को टेस्ट मैच देखेंगे। सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां पुलिस पूरी हो चुकी हैं। स्टेडियम और अन्य स्थलों की सुरक्षा के लिए हमने करीब 200 पुलिस अधिकारियों और 3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त एनएन चौधरी के अनुसार, करीब 1500 बसों से दर्शक स्टेडियम पहुंचेंगे और इन बसों और अन्य वाहनों के ठहरने के लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
 
स्टेडियम के मामलों को देखने वाले गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टेस्ट मैच देखने के लिए दोनों प्रधानमंत्रियों के आने के संबंध में एक औपचारिक घोषणा शीघ्र की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि मोदी के 8 मार्च को गुजरात पहुंचने की संभावना है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान को 20000 मीट्रिक टन गेहूं भेजेगा भारत