Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तस्वीरों में देखें कितने खूबसूरत हैं अहमदाबाद के एक्वाटिक और रोबोटिक्स गैलरी और नेचर पार्क, PM मोदी करेंगे लोकार्पण

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi
, शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (00:34 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात को मल्टीपल प्रोजेक्ट्स का तोहफा देने जा रहे हैं। आज वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से गुजरात में रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और ‘एक्वाटिक्स एंड रोबॉटिक्स गैलरी’ तथा गुजरात साइंस सिटी में स्थित ‘नेचर पार्क’ जनता को समर्पित करेंगे।

अहमदाबाद में बनी एक्वाटिक एंड रोबोटिक्स गैलरी देश में यह इस प्रकार की पहली गैलरी हैं, जहां रोबोटिक गैलरी में मानव की दैनिक गतिविधियों में रोबोट का उपयोग कैसे और कहां किया जा सकता है, यह दिखाया गया है। तस्वीरों में जानिए गैलरी की खूबसूरती और खूबियां...
Narendra Modi
अत्याधुनिक तरीके से बनाई गई रोबोटिक गैलरी को बनाने में करीब 127 करोड़ रुपए के खर्च आया है जिसे 11,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया है। रोबोटिक गैलरी में 79 प्रकार के 200 से अधिक रोबोट हैं।
Narendra Modi
अत्याधुनिक टेक्नालॉजी वाले रोबोटिक्स गैलरी में आपको रोबोटिक्स के अनूठे अनुभव मिलेंगे। विश्व के जाने माने ट्रांसफार्मर रोबोट का डुप्लीकेट भी यहां देखने को मिलेगा।
Narendra Modi
रोबोटिक गैलरी के मुख्य गेट पर अचंभित करने वाले ट्रांसफॉर्मर रोबोट लगाए गए हैं। जिन्हें ह्यूमनॉइड रोबोट कहते हैं। यह रोबोट भावनाओं के साथ लोगों से बातचीत करते भी दिखेंगे।
Narendra Modi
रोबोटिक गैलरी में अलग-अलग जगह पर मेडिसीन, एग्रीकल्चर, स्पेस, डिफेंस और दैनिक जीवन में उपयोगी रोबोट समेत और भी कई क्षेत्रों में काम करने वाले रोबोट और उनके इस्तेमाल की प्रदर्शनी भी यहां देखने को मिलेगी। 
Narendra Modi
एक्वाटिक एंड रोबोटिक्स गैलरी देश में यह इस प्रकार की पहली गैलरी हैं, जहां रोबोटिक गैलरी में मानव की दैनिक गतिविधियों में रोबोट का उपयोग कैसे और कहां किया जा सकता है, यह दिखाया गया है। 
Narendra Modi
करीब 264 करोड़ रुपए की लागत से एक्वाटिक गैलरी को तैयार किया गया है। इस गैलरी में अत्याधुनिक सिस्टम से सुसज्जित भारत का सबसे बड़ा एक्वेरियम होगा। एक्वेरियम में शार्क सहित कई प्रकार के ऐसे जीव होंगे जल में रहते हैं। यहां जलीय जीवों की प्रजातियों के लिए अलग-अलग 68 टैंक बनाए गए हैं।
Narendra Modi
एक्वाटिक गैलरी में एक विशेष प्रकार का 28 मीटर लंबा सुरंग है जिसका सफर रोमांच पैदा करेगा। यह बेहद आकर्षक होगा। एक्वाटिक गैलरी में गैलरी में इंडियन जोन, एशियन जोन, अफ्रीकन और अमेरिकन जोन तथा ओसियन्स ऑफ दी वर्ल्ड जैसे 10 अलग-अलग जोन से लाई गई जलचर सृष्टि को दिखाया गया है। समुद्री दुनिया के रोमांचक अनुभव के लिए 5-डी थियेटर भी यहां देखने को मिलेगा।
Narendra Modi
नेचर पार्क भी अपने आप में एक अनोखा पिकनिक स्पॉट होगा। यहां मिस्ट गार्डन, चेस गार्डन, सेल्फी प्वाइंट, स्कप्चर पार्क और आउटडोर मेज के अलावा बच्चों के लिए विशेष पार्क है। स्कप्चर पार्क में उन जानवरों या जीवों से भी आप परिचित होंगे जो धरती से लुप्त हो चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी अपने गृहनगर वडनगर के पुनर्निर्मित स्टेशन का शुक्रवार को करेंगे उद्घाटन