Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पुराने संसद भवन में सांसदों का फोटो सेशन, बेहोश हुए भाजपा सांसद

हमें फॉलो करें पुराने संसद भवन में सांसदों का फोटो सेशन, बेहोश हुए भाजपा सांसद
, मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (10:39 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य संसदीय कार्यवाही के नए संसद भवन में स्थानांतरित होने से कुछ घंटे पहले एक सामूहिक तस्वीर खिंचवाने के लिए मंगलवार को पुराने संसद भवन के भीतरी प्रांगण में एकत्र हुए। सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए। साथी सांसदों ने उन्हें संभाला।
 
बुलेटिन के मुताबिक, तस्वीर के लिए उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं एच डी देवेगौड़ा पहली पंक्ति में बैठें।

राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण आदि मंत्री भी पहली पंक्ति में बैठे। राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण आदि मंत्री भी पहली पंक्ति में बैठे। प्रहलाद जोशी, स्मृति ईरानी, एस जयंशकर, नितिन गडकरी भी पहली पंक्ति में दिखाई दिए।
 
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और लोकसभा में आठ एवं उससे अधिक, जबकि राज्यसभा में पांच एवं उससे अधिक सदस्यों वाले दलों के नेताओं, वरिष्ठ सदस्यों, सबसे उम्रदराज सदस्य, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, लोकसभा एवं राज्यसभा के महासचिव को भी आगे की पंक्ति में बैठाया गया।
 
सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए। हालांकि कुछ ही देर में वह ठीक हो गए और उन्होंने फोटो सेशन में भी हिस्सा लिया।
 
पुराने भवन के ‘सेंट्रल हॉल’ में समारोह के बाद संसदीय कार्यवाही नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगी। लोकसभा की बैठक नए भवन में अपराह्न सवा एक बजे शुरू होगी। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही अपने नए कक्ष में अपराह्न सवा दो बजे आरंभ होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला आरक्षण विधेयक पर सोनिया गांधी ने कहा, यह अपना है