देशभर में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानिए क्या है नए दाम
नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई
Petrol Diesel Price : लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है। पेट्रोल-डीजल में 2 रुपए की कमी हुई है। देश के अलग-अलग शहरों में दाम अलग रहेंगे। नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई।
इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपए प्रति लीटर होगी, जो फिलहाल 96.72 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल 87.62 रुपए में मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपए प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए, कोलकाता में 103.94 रुपए और चेन्नई में 100.75 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। वहीं डीजल मुंबई में 92.15 रुपए, कोलकाता में 90.76 रुपए और चेन्नई में 92.34 रुपए प्रति लीटर के भाव मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने आखिरी बार अप्रैल 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए थे। काफी समय से देश में पेट्रोल डीजल के दाम कम होने के कयास लगाए जा रहे थे।
इसके एक हफ्ते पहले घरेलू रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 100 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की घोषणा की गई थी। उस कटौती से आम उपयोगकर्ताओं के लिए एलपीजी की दरें घटकर 803 रुपए प्रति सिलेंडर हो गईं जबकि उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन पाने वाले गरीबों को यह सिलेंडर 503 रुपए का हो गया।
Edited by : Nrapendra Gupta