नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार तेजी से बढ़ रही है। आज भी दोनों ईंधनों की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया। पिछले 16 दिनों में 14 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। इस दौरान पेट्रोल डीजल 10 रुपए प्रति लीटर महंगे हो गए।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 105.41 रुपए प्रति लीटर हो गई। डीजल की कीमत 95.87 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 96.67 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई। मुंबई में पेट्रोल के दाम 84 पैसे बढ़े हैं। वहीं डीजल 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। यहां पेट्रोल और डीजल क्रमश: 120.51 रुपए और 104.77 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
पेट्रोल की कीमतों में इस तरह लगी आग : देश में पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। 22 मार्च को पेट्रोल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। इसके बाद 23 मार्च, 25 मार्च, 26 मार्च, 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को भी 80 पैसे की वृद्धि की गई। 27 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे का इजाफा हुआ तो 28 मार्च को 30 पैसे बढ़ाए गए।
मार्च की तरह ही अप्रैल में भी पेट्रोल डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ी। 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को भी पेट्रोल की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा हुआ। 4 और 5 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 40 पैसे और 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। 6 अप्रैल को फिर पेट्रोल 80 पैसे महंगा हुआ। केवल 24 मार्च और 1 अप्रैल को पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए।
डीजल भी नहीं रहा पीछे : इसी तरह 16 दिन में डीजल भी 10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। 22 मार्च को पेट्रोल की तरह ही डीजल भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। 23, 25, 26, 30 और 31 मार्च को भी डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। 27 मार्च को इसके दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए और 28 मार्च को तेल कंपनियों ने डीजल पर 35 पैसे बढ़ा दिए।
पेट्रोल की तरह ही डीजल के दाम भी 24 मार्च और 1 अप्रैल को स्थिर थे। 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को डीजल की कीमते 80 पैसे बढ़ाई गई। 4 और 5 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 40 पैसे और 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। 6 अप्रैल को डीजल में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ।