नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की जिससे दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल पहली बार 96 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 96.12 रुपए और डीजल 23 पैसे महंगा होकर 86.98 रुपए प्रति लीटर हो गया।
मुंबई में पेट्रोल में 26 पैसे और डीजल में 24 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इसके साथ ही पेट्रोल की कीमत 102.30 रुपए और डीजल की कीमत 94.39 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। चेन्नई में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 97.43 रुपए और डीजल 22 पैसे महंगा होकर 91.64 रुपए प्रति लीटर के भाव बिका।
कोलकाता में पेट्रोल का दाम 26 पैसे और डीजल का 23 पैसे बढ़ा। वहां एक लीटर पेट्रोल 96.06 रुपए और डीजल 89.83 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
गत 04 मई से अब तक 23 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं जबकि शेष 17 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 5.72 रुपए तथा डीजल 6.25 रुपए महंगा हो चुका है।
राजस्थान में डीजल 100 रुपए पार: राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा मूल्य 100 रुपए लीटर से ऊपर पहुंच गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में ईंधन के दाम सबसे अधिक हैं। वहां पेट्रोल 107 रुपए लीटर, जबकि डीजल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।