Performing a dangerous stunt with a car proved costly: गाजियाबाद के एक निवासी को काले रंग की एसयूवी (SUV) में खतरनाक करतब करने के आरोप में पूर्वोत्तर दिल्ली के शास्त्री पार्क (Shastri Park) इलाके में हिरासत में लिया गया और उस पर 12,000 रुपए का जुर्माना (fined Rs 12,000) लगाया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने किया वाहन जब्त : पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। युवक की पहचान अंशुल चौधरी (22) के रूप में हुई है। टिर्की ने कहा कि तीन अप्रैल को एक व्यस्त सड़क पर काले शीशे वाली काली महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ खतरनाक करतब वाला वीडियो सोशल मीडिया 'एक्स' पर आया।
वीडियो के आधार पर वाहन की तलाश की : उन्होंने कहा कि इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक पुलिस टीम ने वाहन की तलाश शुरू की जिसे बाद में शास्त्री पार्क इलाके में पाया गया। अधिकारियों ने कहा कि कार यातायात के लिए अधिकृत मार्ग के विपरीत चल रही थी और उसकी नंबर प्लेट भी ऐसे डिजाइन वाली थी जिस पर उसका पंजीकरण नंबर नहीं दिख रहा था।
टिर्की ने कहा कि आरोपी पर 12,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने एक रील शूट करने के लिए करतब किया और 'फॉलोअर्स' की संख्या बढ़ाने के लिए क्लिप को सोशल मीडिया पर साझा किया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta