Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

माफिया अतीक अहमद का पाकिस्तान कनेक्शन! रिमांड पर होगी पूछताछ

हमें फॉलो करें atique ahmed
webdunia

हिमा अग्रवाल

, गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (23:30 IST)
प्रयागराज। डेढ़ दशक से अधिक खून की होली खेलने वाले माफिया अतीक अहमद पुलिस ने न्यायालय से 4 दिन की रिमांड मिल गई है। पुलिस की रिमांड कॉपी से अतीक और अशरफ का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच, पुलिस उसे ‍पूछताछ के लिए नैनी जेल से ले गई है। 
 
रिमांड कॉपी के मुताबिक अतीक सरहद पार पाकिस्तान से हथियार मांगता था, ड्रोन के माध्यम से पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर द्वारा हथियार और कारतूस गिराये जाते थे, जो अतीक तक पहुंचते थे।

 
अतीक सरहद पार से आए इन असलहों को खरीदकर खून-खराबा करता था। अतीक के पास असलहे और बमों का जखीरा भी है। उसने यह कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज और उन्नाव में छुपाकर रखा हुआ है। प्रयागराज सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अतीक ने दो दिन की पूछताछ में पाकिस्तान के जरिए हथियारों के आने की बात कबूली है।
 
उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक साबरमती जेल में उम्रकैद सजा काट रहा है। फिलहाल उसे प्रयागराज की नैनी जेल में रखा गया है। पुलिस को 4 दिन की रिमांड मिल गई है, जिसमें वह डॉन अतीक अहमद से पाकिस्तान कनेक्शन जानने की कोशिश करेगी साथ ही उसके साथ पाकिस्तान कनेक्शन में जुड़े अन्य साथियों और मददगार लोगों की तलाश में उसे पंजाब भी ले जाया जा सकता है।
webdunia
पुलिस रिमांड में पाकिस्तान से पंजाब असलहे और बम आने का हवाला दिया गया है और कहा गया है कि यह कौशांबी, फतेहपुर, उन्नाव और प्रयागराज में इन्हें छुपाता था। जिसके चलते फतेहपुर पुलिस अलर्ट हो गई है और उसने अतीक के जानकारों के यहां छापेमारी शुरू कर दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोजगार मेले में बोले मोदी, मुद्रा योजना से 8 करोड़ नए उद्यमी हुए तैयार, नया भारत तेजी से बढ़ रहा आगे