हमले के खौफ में पाकिस्तान, बंद किया कराची और लाहौर का Airspace, अटारी सीमा भी बंद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Pakistan closed Karachi and Lahore airspace: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद हालांकि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी बड़ा कदम नहीं उठाया है, लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान के अफसर से लेकर आम आदमी तक दहशत के साये में जी रहे हैं। सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर पाकिस्तान ने मई महीने में कराची और लाहौर वायु क्षेत्र को रोजाना सीमित समय के लिए बंद करने की घोषणा की है। 
 
भारत के डर से उठाया कदम : मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक विमानन अधिकारियों की यह घोषणा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव तथा नई दिल्ली द्वारा जवाबी कार्रवाई की इस्लामाबाद की आशंका के बीच आई है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार पत्र ने एक आधिकारिक नोटिस के हवाले से खबर दी है कि संबंधित हवाई क्षेत्र एक मई से 31 मई के बीच स्थानीय समयानुसार प्रतिदिन तड़के 4:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक बंद रहेगा।
 
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने कहा कि बंद होने से वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन में कोई खास बाधा नहीं आएगी, क्योंकि प्रतिबंधित घंटों के दौरान विमानों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। ALSO READ: Pahalgam terror attack : पाकिस्तान को अमित शाह की चेतावनी, पहलगाम हमले में शामिल आ‍तंकियों को चुन-चुनकर मारेंगे
 
अटारी सीमा पूरी तरह बंद : पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा अल्पकालिक वीजा वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिए जाने के बाद दोनों देशों के बीच अटारी-वाघा सीमा पारगमन स्थल को बृहस्पतिवार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसे सीमा पार करने के लिए एक सप्ताह तक चली लोगों की भारी आवाजाही के बाद बंद किया गया है। ALSO READ: पहलगाम मामले में अमेरिका की एंट्री, विदेश मंत्री रुबियो की पाक पीएम को नसीहत, जयशंकर से क्या कहा?
 
125 पाकिस्तानी लौटे : दो सूत्रों ने पुष्टि की है कि अटारी-वाघा सीमा पारगमन स्थल अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है तथा बृहस्पतिवार को दोनों देशों से कोई भी व्यक्ति सीमा पार कर दूसरे देश में नहीं गया। बुधवार को अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से कुल 125 पाकिस्तानी नागरिक भारत से वापस पाकिस्तान चले गए, जिससे पिछले सात दिनों में देश छोड़ने वाले पाकिस्तानियों की कुल संख्या 911 हो गई। बुधवार को पाकिस्तानी वीजा वाले 15 भारतीय नागरिक भी पाकिस्तान चले गए, जिससे ऐसे लोगों की कुल संख्या 23 हो गई।
 
इसी प्रकार दीर्घकालिक भारतीय वीजा वाले 152 भारतीय नागरिक और 73 पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारत में प्रवेश कर चुके हैं, जिससे ऐसे लोगों की कुल संख्या क्रमशः 1617 और 224 हो गई है। केंद्र ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों (जिनमें अधिकतर पर्यटक थे) की हत्या के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को 'भारत छोड़ने' का आदेश दिया था। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK वालों दो महीने का राशन जमा कर लो, कभी भी छिड़ सकती है भारत से जंग

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया तो टांगें तोड़ देंगे, CM हिमंत विश्व शर्मा की चेतावनी

अब बिलावल के बदले सुर, कहा- पाकिस्तान का अतीत आतंकी संगठनों से जुड़ा

पाकिस्तानी युवती से शादी कर फंसा CRPF जवान, अब पत्नी के साथ नौकरी भी खतरे में

LoC पर भूमिगत बंकरों में लग रही हैं कक्षाएं, हमले से बचने के गुर भी सीख रहे हैं विद्यार्थी

सभी देखें

नवीनतम

बड़ी खबर, पाकिस्तानी जेल में पूर्व PM इमरान खान के साथ मेजर ने किया कुकर्म!

भारत के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच पाकिस्तान ने किया अब्दाली मिसाइल का परीक्षण

NEET Test: एनएमसी ने 14 छात्रों का प्रवेश किया रद्द, 26 को निलंबित करने का आदेश

भारत से युद्ध की आशंका पर क्या कह रहे पाकिस्तानी युवा

अब नाभि नाथ बने पंडित प्रदीप मिश्र, लड़कियों की नाभि के बारे जो कहा, उससे मच गया हंगामा

अगला लेख
More