बीएसएफ ने गुजरात तट के पास 14 और पाकिस्तानी नौकाएं, तीन सवार पकड़े

Webdunia
गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (11:53 IST)
भुज। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में अरब सागर से लगे सीमावर्ती दलदली इलाके हरामी नाला से गुरुवार को 14 और पाकिस्तानी नौकाओं और इन पर सवार तीन लोगों को पकड़ लिया जबकि 35 से अधिक अन्य पास ही की जमीनी सीमा के जरिये पड़ोसी देश में भाग गए।
 
बीएसएफ ने इसी इलाके से बुधवार को तीन पाकिस्तानी नौकाएं और इन पर सवार दो लोगों को पकड़ा था। इस तरह दो दिनों में कुल 17 नौकाएं और पांच पाकिस्तानी पकड़े गए हैं। 
 
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे सीमा पर बने खंभा संख्या 1162 के पास से 14 नौकाओं को पकड़ा गया। इनके साथ पकड़े गए तीन युवकों, जिनकी उम्र 20 से 25 साल है, ने अपनी पहचान पाकिस्तानी के जाती गांव निवासी यूसुफ, सज्जाद और इमाम के रूप में दी है।
 
पहली नजर में ये सभी बुधवार को पकड़े गए दो युवकों की तरह मछुआरे ही मालूम होते हैं पर एहतियाती तौर पर खुफिया एजेंसियां उनसे गहन पूछताछ कर रही है। हालांकि नौकाओं से कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली है। इनसे मछलियां, कपडे, बरतन, मछली पकड़ने के उपकरण और जाल आदि मिले हैं।
 
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि सभी नौकांए 25 गुणा 4 फीट के आकार की हैं तथा इनमें मोटर की जगह कम आवाज करने वाले चीन निर्मित पंखे लगाए गए हैं ताकि इनका इस्तेमाल चोरी छिपे भारतीय जल क्षेत्र में प्रवेश के लिए किया जा सके।
 
ज्ञातव्य है कि कल सुबह बीएसएफ की गश्ती नौकाओं ने सीमा खंभा संख्या 1166 के पास से तीन पाकिस्तानी नौकाओं और दो सवारों को पकड़ा था। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही गश्ती नौकाएं इनकी ओर बढ़ने लगी तो इन पर सवार अधिकतर लोग करीब स्थित पाकिस्तान की जमीनी सीमा के जरिए भाग गए। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

अगला लेख
More