बीएसएफ ने गुजरात तट के पास 14 और पाकिस्तानी नौकाएं, तीन सवार पकड़े

Webdunia
गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (11:53 IST)
भुज। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में अरब सागर से लगे सीमावर्ती दलदली इलाके हरामी नाला से गुरुवार को 14 और पाकिस्तानी नौकाओं और इन पर सवार तीन लोगों को पकड़ लिया जबकि 35 से अधिक अन्य पास ही की जमीनी सीमा के जरिये पड़ोसी देश में भाग गए।
 
बीएसएफ ने इसी इलाके से बुधवार को तीन पाकिस्तानी नौकाएं और इन पर सवार दो लोगों को पकड़ा था। इस तरह दो दिनों में कुल 17 नौकाएं और पांच पाकिस्तानी पकड़े गए हैं। 
 
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे सीमा पर बने खंभा संख्या 1162 के पास से 14 नौकाओं को पकड़ा गया। इनके साथ पकड़े गए तीन युवकों, जिनकी उम्र 20 से 25 साल है, ने अपनी पहचान पाकिस्तानी के जाती गांव निवासी यूसुफ, सज्जाद और इमाम के रूप में दी है।
 
पहली नजर में ये सभी बुधवार को पकड़े गए दो युवकों की तरह मछुआरे ही मालूम होते हैं पर एहतियाती तौर पर खुफिया एजेंसियां उनसे गहन पूछताछ कर रही है। हालांकि नौकाओं से कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली है। इनसे मछलियां, कपडे, बरतन, मछली पकड़ने के उपकरण और जाल आदि मिले हैं।
 
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि सभी नौकांए 25 गुणा 4 फीट के आकार की हैं तथा इनमें मोटर की जगह कम आवाज करने वाले चीन निर्मित पंखे लगाए गए हैं ताकि इनका इस्तेमाल चोरी छिपे भारतीय जल क्षेत्र में प्रवेश के लिए किया जा सके।
 
ज्ञातव्य है कि कल सुबह बीएसएफ की गश्ती नौकाओं ने सीमा खंभा संख्या 1166 के पास से तीन पाकिस्तानी नौकाओं और दो सवारों को पकड़ा था। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही गश्ती नौकाएं इनकी ओर बढ़ने लगी तो इन पर सवार अधिकतर लोग करीब स्थित पाकिस्तान की जमीनी सीमा के जरिए भाग गए। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख
More