फरीदाबाद। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज करने के आदेश भले ही दे दिए हों, लेकिन फिल्म को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। फरीदाबाद के एक मॉल में फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध में अज्ञात लोगों ने टिकट काउंटर को आग के हवाले कर दिया।
निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर अभी भी करणी सेना का विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है। फिल्म के विरोध के चलते कुछ अज्ञात लोगों ने फरीदाबाद के एक मॉल में स्थित एक सिनेमा हॉल के टिकट काउंटर को आग के हवाले कर दिया और इसका लाइव वीडियो भी बनाया। बताया जा रहा है कि भागते हुए युवकों ने करणी सेना जिंदाबाद के नारे भी लगाए। यह अच्छी बात रही कि जब आरोपियों ने टिकट काउंटर पर आग लगाई, उस वक्त काउंटर बंद हो चुका था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।
गुजरात में भी विरोध : गुजरात में पद्मावत फिल्म के विरोध को लेकर पिछले 24 घंटे में कई सरकारी बसों पर हमले अथवा इन्हे जलाए जाने और एक सिनेमा घर पर हमले तथा कई रास्तों पर चक्काजाम के बीच गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम ने उत्तर गुजरात में लंबी दूरी की बस सेवाओं को कई मार्गों पर अगले आदेश तक बंद कर दिया है।
उधर पुलिस ने कल महेसाणा के लांघणज थाने के मेउ गांव के निकट तथा गांधीनगर के कलोल तालुका थाना क्षेत्र में चार बसों में तोड़फोड़ और आग लगाने के मामले तथा अहमदाबाद महानगर पालिका की एक बस को साणंद के माधवनगर के निकट जलाने के मामले में मुकदमे दर्ज किए हैं। उधर अहमदाबाद के नारोल क्षेत्र में राजहंस सिनेमा में कथित तौर पर फिल्म का ट्रेलर दिखाए जाने को लेकर इस में कल रात तोड़फोड़ को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
निगम ने लोकप्रिय तौर पर एसटी बस कही जाने वाली अपनी बसों की सेवाएं गांधीनगर, महेसाणा, साबरकांठा, बनासकांठा, अरवल्ली और पाटन में कई डिपो की बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर करणी सेना, महाकाल सेना और उनके प्रदर्शन को समर्थन दे रहे विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बनासकांठा के दांता, महेसाणा के उनावा और नवसारी में विभिन्न राजमार्गों को जाम कर और इन पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। (वार्ता)