Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चिदंबरम का बड़ा बयान, देश में आजादी, समानता और भाईचारा कहां है?

हमें फॉलो करें चिदंबरम का बड़ा बयान, देश में आजादी, समानता और भाईचारा कहां है?
, गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (14:54 IST)
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Cases) में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने गुरुवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि इस समय देश में आजादी, समानता और भाईचारा कहां है? तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने ट्विटर पर यह टिप्पणी पोस्ट की।

उन्होंने कहा कि जैसा कि हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के सालभर चलने वाले जश्न की शुरुआत कर रहे हैं, हमें यह सवाल पूछना होगा कि आजादी, समानता और भाईचारा कहां है?
ALSO READ: भरोसा नहीं होता, क्या वाकई पी. चिदंबरम के पास है इतनी संपत्ति
चिदंबरम ने दावा किया कि भाईचारा पूरी तरह से मर गया है। जातिवाद और कट्टरता हावी होती दिख रही है। समानता एक दूर का सपना है। सभी साक्ष्य भारतीयों में बढ़ती असमानता की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी एक कमजोर दीपक की तरह धीमी लौ में जल रही है। क्या यह प्रज्वलित होगी या बुझ जाएगी, यह केवल समय ही बता सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India vs South Africa test : मयंक अग्रवाल का कमाल, जड़ दिया करियर का पहला दोहरा शतक