विदेशी पूंजी की सीमा बढ़ाने वाले बीमा विधेयक को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

Webdunia
गुरुवार, 18 मार्च 2021 (15:30 IST)
नई दिल्ली। बीमा कंपनियों में विदेशी पूंजी की सीमा बढ़ाने वाले बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 को लेकर राज्यसभा में गुरुवार को कांग्रेस समेत प्रमुख विपक्ष दलों ने भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट और फिर 3 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
 
भोजनावकाश के बाद उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का नाम विधेयक को चर्चा के लिए पेश को पुकारा तो सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण विधेयक है इसलिए इसे सदन की स्थायी समिति को भेजा जाना चाहिए। इससे पहले कांग्रेस के ही शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इसे विधेयक को संशोधित एजेंडे में शामिल किया गया है और सदस्यों को इसका अध्ययन करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि हरिवंश ने इसे खारिज किया और कहा कि यह विधेयक 2-3 दिन पहले सदन में पेश हो चुका है।

ALSO READ: डिजिटल लेनदेन और एटीएम से धन निकासी में उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी का मामला उठा राज्यसभा में
 
इस बीच सीतारमण ने विधेयक को चर्चा के लिए पेश कर दिया। विधेयक को स्थायी समिति में भेजने की मांग के समर्थन में कांग्रेस और विपक्ष के अन्य सदस्य आसन के समक्ष आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस बीच द्रमुक के तिरुचि शिवा ने व्यवस्था का प्रश्न उठा दिया। भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र यादव ने कहा कि बीमा विधेयक को जांच के लिए स्थायी समिति में भेजने की जरूरत नहीं है और इसकी कई समितियों और आयोगों ने जांच की है और इसकी सिफारिश की है।
 
इस बीच कांग्रेस और विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते रहे। उपसभापति ने कहा कि सदन में व्यवस्था होने पर ही व्यवस्था का प्रश्न सुना जा सकता है। उन्होंने सदस्यों से शांत होने की अपील की और उन्हें अपने सीटों पर जाने को कहा जिससे विधेयक पर चर्चा हो सके लेकिन विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। स्थिति को देखते हुए उन्होंने सदन की कार्यवाही 2.32 बजे 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर हरिवंश ने सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कौन बनेगा महाराष्‍ट्र का CM, गठबंधन के साझेदार करेंगे फैसला

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

UP : बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में मिले पति-पत्‍नी और बेटे के शव

अगला लेख
More