ED निदेशक के कार्यकाल वृद्धि को लेकर विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना

Webdunia
शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (16:19 IST)
Enforcement Directorate: विपक्षी दलों ने प्रवर्तन निदेशालय (ED)) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा (Sanjay Kumar Mishra) का कार्यकाल 15 सितंबर तक बढ़ाए जाने पर शुक्रवार को सवाल खड़े किए और दावा किया कि इसके पीछे सरकार का मकसद राजनीतिक और विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर विपक्ष के गठबंधन 'इंडिया' (India) में तोड़फोड़ करना है।
 
उच्चतम न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को 15 सितंबर तक बढ़ाने की इजाजत देते हुए गुरुवार को स्पष्ट किया कि इसके बाद कोई कार्यकाल विस्तार प्रदान नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने मिश्रा का कार्यकाल 15 अक्टूबर तक बढ़ाने का अनुरोध किया था।
 
राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने संसद परिसर में कई विपक्षी नेताओं के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि क्या ईडी के पास कोई और सक्षम अधिकारी नहीं है? फिर भी डेढ़ महीने का सेवा विस्तार दे दिया गया है। आखिर इस डेढ़ महीने में क्या होने वाला है? हम लोग जो आज कह रहे हैं, उसके सब लोग साक्षी रहेंगे।
 
उन्होंने दावा किया कि अब सरकार इस एजेंसी का दुरुपयोग करके विपक्षी नेताओं के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करवाना चाहती है। तिवारी ने कहा कि चाहे जो भी कर लें। अब 'इंडिया' सामने आया है और कह रहा कि भाजपा गद्दी छोड़ो।
 
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा कि अवैधता के बावजूद संजय मिश्रा को सेवा विस्तार दिया जाता है। चर्चा यह है कि इसके पीछे राजनीतिक मकसद है और मिश्रा ने वादा किया है कि वह 'इंडिया' नामक गठबंधन में तोड़फोड़ करने की कोशिश करेंगे। यह बात संज्ञान में है। यह संदेश हम सरकार को देना चाहते हैं।
 
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि  उच्चतम न्यायालय ने खुद कहा कि मौजूदा ईडी निदेशक के अलावा क्या सारे अधिकारी नकारा हैं? फिर भी उच्च पद पर बैठे लोगों को समझ नहीं आ रहा है। विपक्ष को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश चल रही है।
 
तृणमूल कांग्रेस की नेता सुष्मिता देव ने आरोप लगाया कि बिहार, बंगाल और झारखंड की सरकारों को ईडी के माध्यम से निशाना बनाया गया है। सुष्मिता ने कहा कि हमने मान लिया है कि अगर हमें भाजपा से लड़ना है तो ईडी से भी लड़ना होगा, क्योंकि यह भाजपा का हथियार है।
 
आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि ईडी के निदेशक पद पर एक ही व्यक्ति को बनाए रखने का मकसद चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करना है तथा इस सरकार में राज्यपाल और उपराज्यपाल के पद का दुरुपयोग किया जा रहा है। जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद अनिल हेगड़े ने भी आरोप लगाया कि सरकार द्वारा विपक्ष के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है जो निंदनीय है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

Maruti : खुशखबरी, अब मारुति के इन 7 कारों में भी मिलेगी स्टैंडर्ड 6-एयरबैग की सेफ्टी

CM उमर अब्दुल्ला ने राहत कार्यों का लिया जायजा, बोले- जो घर छोड़कर गए अब लौट सकते हैं

Honda CB650R : बिना क्लच दबाए बदलें गियर, ई-क्लच टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई होंडा की सस्ती बाइक

CBSE 10th, 12th Result 2025 : सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

मेरठ में सौरभ राजपूत की क्यों हुई थी हत्या, पुलिस ने चार्जशीट में लगाया यह आरोप

अगला लेख