Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

स्पीकर ने विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने की मंजूरी दी (Live Updates)

हमें फॉलो करें PM vs opposition
, बुधवार, 26 जुलाई 2023 (12:25 IST)
No confidence motion : मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में लगातार घमासान जारी। सदन को कई बार स्थगित करने के बावजूद इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हो पाई। आज विपक्ष संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहा है। पल-पल की जानकारी...

-लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित।
-लोकसभा में स्पीकर ने विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने की मंजूरी दी। बोले- चर्चा के बाद तारीख का ऐलान।
-हंगामें के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित।
-राज्यसभा में खरगे बोले- मुझे बोलने नहीं दिया गया। माइक बंद कर मेरा अपमान किया गया। माइक बंद करना विशेषाधिकार हनन।
-राज्यसभा में विपक्ष‍ी सांसदों का हंगामा। राजग सांसदों ने भी लगाए मोदी-मोदी के नारे।
-लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, प्रधानमंत्री को इस पर मणिपुर मुद्दे बयान देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी सब दिन गायब रहते हैं। मणिपुर में जो भी घटना हो रही हैं, विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे को उठा रहा है।
-केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने दीजिए। हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। हम तो चाहते हैं कि मणिपुर पर चर्चा हो।
-लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों का हंगामा। लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
-BRS ने भी दिया अविस्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस।
-कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा, मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में नोटिस दिया गया।
-कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी करके कहा है कि वे बुधवार को संसद भवन स्थित संसदीय दल के कार्यालय में मौजूद रहें।
-अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी बोले- लोगों का भरोसा प्रधानमंत्री और भाजपा के ऊपर। पिछली बार भी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। लोगों ने ऐसे लोगों को सबक सिखाया था।
-अविश्वास प्रस्ताव का भविष्य पहले से तय है क्योंकि संख्याबल स्पष्ट रूप से भाजपा के पक्ष में है और विपक्षी समूह के निचले सदन में 150 से कम सदस्य हैं।
-बहरहाल, यह अध्यक्ष पर निर्भर करता है कि वह सदन में नोटिस पर कब चर्चा कराते हैं।
-लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
-कांग्रेस आज लोकसभा में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गैस पाइप लाइन फटने से यमुना नदी में बवंडर, वीडियो वायरल