आरक्षण पर आर-पार : मंत्री रामविलास पासवान की दो टूक,खत्म नहीं हो सकता आरक्षण,पीएम से मिलेंगे दलित सांसद

Webdunia
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (07:53 IST)
देश में एक बार फिर आरक्षण को लेकर सियासत गर्मा गई है। नौकरी और प्रमोशन में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय के बाद अब इस पर सियासत भी शुरु हो गई है। सोमवार को संसद में इस पर हंगामा होने के बाद अब आरक्षण के सर्मथन में दलित सांसद एकजुट हो गए है।

सोमवार रात एलजेपी नेता रामविलास पासवान के घर दलित सांसदों की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए पीएम मोदी से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की गई। अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सभी दलित सासंद रामविलास पासवान की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और उनको आरक्षण से जुड़ी अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपेगे।  केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा देश में जाति व्यवस्था रहने तक आरक्षण खत्म नहीं हो सकता। 

आरक्षण पर राहुल ने भाजपा को घेरा -  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और संघ पर देश से आरक्षण खत्म करने का बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि  आरएसएस की विचाराधारा आरक्षण के खिलाफ है।

संघ और भाजपा किसी भी तरह संविधान से आरक्षण को निकालना चाहते है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो लगातार देश के संविधान को नष्ट करने की कोशिश में लगी हुई है वह अब संविधान में दिए गए आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा एक –एकर संविधान के मजबूत स्तंभों को तोड़कर देश से आरक्षण खत्म करने की कोशिश में है लेकिन अब कांग्रेस किसी भी सूरत में देश से आरक्षण नहीं खत्म होने देगी। 
 
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरक्षण पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उतराखंड सरकार ने आरक्षण को खत्म करने की अपील की है।  आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी आरक्षण को लेकर मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया है। 
 
सोमवार को संसद में हुआ हंगामा -  वहीं इस पूरे मामले की गूंज सोमवार को संसद में भी सुनाई दी। लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने आरक्षण के मुद्दें को उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी प्रमोश में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते है कि इस मामले में दखल दें। वहीं अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ये वंचित लोगों के हितों पर कुठराघात है।
विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव - प्रमोशन में आरक्षण को लेकर लोकसभा में सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने जो बयान दिया है उसके खिलाफ कांग्रेस गहलोत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बातचती में मोदी सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की पूर्व की कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कभी भी अपील या विशेष अनुमति याचिका नहीं दायर नहीं की। सुप्रीम कोर्ट में अपील उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने की और आरक्षण खत्म करने का निर्णय भाजपा सरकार का है। 
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

झारखंड की 43 सीटों पर दिखा वोटिंग का उत्साह, दिग्गजों ने किया मतदान

अगला लेख
More