Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी के मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला का विरोध बढ़ा, BJP के राजपूत नेता जडेजा ने दी सलाह

हमें फॉलो करें Rupala

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (14:58 IST)
Rajkot parliamentary constituency: राजपूत समाज पर टिप्पणी कर केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने भाजपा को ही मुश्किल में डाल दिया है। राजकोट संसदीय क्षेत्र में चल रहा रूपाला का विरोध अब भाजपा के विरोध में तब्दील हो गया है। क्षत्रिय समुदाय के लोग रूपाला का टिकट रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। जिले के बाहर भी राजपूतों ने भाजपा के खिलाफ पोस्टर लगा दिए हैं। 
 
राजकोट से बाहर पहुंचा विरोध : वडोदरा जिले के डभोई तालुका में भी रूपाला का विरोध सामने आया है। तालुका के सथौड़ गांव के मुख्य द्वार पर राजपूत समाज ने जेसीबी की मदद से भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध का बैनर लगा दिया। इस बैनर संदेश यही है कि जब तक राजकोट से भाजपा उम्मीदवार रूपाला का टिकट रद्द नहीं किया जाता, वे भाजपा नेताओं को गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे।
जानकारी के मुताबिक ये बैनर डभोई के सथोड़ गांव में जेसीबी की मदद से लगाए गए हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोगों ने रूपाला की समाज पर की गई टिप्पणी का विरोध किया। 
 
भाजपा के विरोध में नारेबाजी : इससे पहले तालुका के मांडवा गांव के राजपूत पालिया में भी समाज के लोगों ने भाजपा के विरोध में बैनर लगाए थे। समुदाय के लोगों ने ऐलान किया कि क्षत्रिय समाज इस चुनाव में ही नहीं बल्कि आने वाले हर चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट करेगा। 
 
राजपूत समाज के नेताओं और लोगों का कहना है कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम इस तरह के पोस्टर और भी लगवाएं और रूपाला के खिलाफ वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पुरुषोत्तम रूपाला का टिकट नहीं काटा तो हम भाजपा को नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे। हम आने वाले सभी चुनावों में बीजेपी का बहिष्कार करेंगे।
भाजपा नेता की रूपाला को सलाह : जामनगर जिला भाजपा महासचिव प्रवीण सिंह जाडेजा ने रूपाला को पत्र लिखकर कहा है कि वे पार्टी के हित में टिकट लौटा दें।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिगरेट का धुआं उड़ाया, घूरकर देखा तो नागपुर की ये महिलाएं बन गईं कातिल, युवक को दे डाली भयंकर मौत