Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Operation Sindoor: बेनकाब हुआ पाकिस्तान, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी 4 एयरबेसों की तबाही

Advertiesment
हमें फॉलो करें operation sindoor

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 14 मई 2025 (07:53 IST)
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान के सैन्य अड्डों और आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया। भारतीय सेना इसके सबूत पहले दे चुकी हैं। मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में चार पाकिस्तानी एयरबेस पर हुए को नुकसान दिखाया गया है। ALSO READ: PoK को खाली करे पाकिस्तान, गोली का जवाब गोली से, भारत का तगड़ा संदेश
 
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सेना ने भारत के 15 शहरों को अपना निशाना बनाया। हालांकि मजबूत भारतीय डिफेंस ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। वहीं भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में सैन्य और आतंकी ठिकानों पर हमले किए। भारत ने रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस, सरगोधा में पीएएफ बेस मुशफ, भोलारी एयर बेस और जैकोबाबाद में पीएएफ बेस शाहबाज को ध्वस्त कर दिया। अलग अलग दिन ली गई यह तस्वीरें पाकिस्तानी एयरबेस पर भारतीय सेना के पराक्रम की कहानी कह रही है।

ये चारों एयरबेस पाकिस्तानी सेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण थे। रावलपिंडी के चकलाला में स्थित नूर खान एयरबेस पाकिस्तान के सेना प्रमुख, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश के विमानों का हैंगर एयरबेस है। वहीं सरगोधा में पीएएफ बेस मुशफ पर कॉम्बैट कमांडर्स स्कूल, न्यूक्लियर डिलिवरी प्लेटफार्मों और विशिष्ट स्क्वाड्रन मौजूद हैं। इसे पाकिस्तान का सबसे सुरक्षित एयरबेस माना जाता था। ALSO READ: भारत से पुराने रिश्‍ते और कई अहसानों के बावजूद आखिर क्‍यों अजरबैजान बना बैठा है पाकिस्‍तान का भाईजान?
 
भोलारी एयर बेस का निर्माण पाकिस्तान ने हाल ही में किया था। इसका इस्तेमाल पाकिस्तान वायुसेना के साथ ही नौसेना भी करती है। इस एयरबेस को नुकसान पहुंचाकर भारत ने पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा पर भी सवालिया निशान छोड़ दिए। जैकोबाबाद में पीएएफ बेस शाहबाज का इस्तेमाल तीव्र सैन्य तैनाती के लिए किया जाता रहा है।
 
पाकिस्तान ने भी किया कबूल : पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि 6-7 मई की रात को भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर में उसके 11 जवानों की मौत हुई जबकि 78 अन्य घायल हो गए। इनमें से 6 जवान पाक आर्मी के थे तो 5 पाक एयरफोर्स के जवान थे। पाकिस्तानी सेना ने उन लोगों के नाम भी बताए जो इस सैन्य टकराव में मारे गए। इस हमले में 40 नागरिक मारे गए और 121 अन्य घायल हो गए। हालांकि भारत ने दावा किया है कि हमने पाकिस्तान के 35 से 40 सैनिक मारे हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pakistan के बलूचिस्तान में पहली बार असिस्टेंट कमिश्नर बनी हिन्दू युवती