नई दिल्ली। प्याज की बढ़ती कीमतों से आम आदमी काफी परेशान है। इसी को लेकर सरकार ने राहतकारी उपायों की घोषणा की है। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है तथा 15.59 रुपए किलो की दर से त्रिपुरा को 1850, हरियाणा को 2000 और आंध्रप्रदेश को 960 टन प्याज तत्काल मुहैया करा दिया है। इसे 23.90 रुपए प्रतिकिलो की दर पर आम उपभोक्ताओं को बेचा जाएगा।
पासवान ने कहा कि 28 सितंबर से 5 दिनों के लिए दिल्ली को प्रतिदिन 100 टन प्याज दिया जाएगा तथा अन्य जिस भी राज्य को जैसी जरूरत होगी, उतना प्याज मुहैया कराया जाएगा।
आसमान छू गए हैं दाम : दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। यहां यह 60 से लेकर 80 रुपए किलो तथा कुछ जगहों पर 90 रुपए किलो भी बेचा जा रहा है। पिछले कई 20 दिनों से प्याज के दामों में वृद्धि जारी है। 30 से 40 रुपए किलो के भाव बिकने वाला प्याज अब 60 से 80 रुपए तक पहुंच चुका है।
दाम वृद्धि का कारण : दक्षिण भारत और मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश के कारण प्याज की आवक में काफी कमी आ गई है और जोरदार बरसात तथा नमी के कारण प्याज का भंडारण नहीं किया जा सका था। दक्षिण भारत में बरसात से फसल बर्बाद हो चुकी है। बेहतर क्वालिटी के प्याज के लिए जाने जाने वाले नासिक क्षेत्र में इसकी फसल करीब 2 सप्ताह की देरी से लगी। दिवाली से पहले इस प्याज की फसल मिल जाया करती थी, लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण अब यह फसल 1 माह की देरी से मिलेगी।