नई दिल्ली। भारती समूह द्वारा समर्थित उपग्रह संचार कंपनी वनवेब ने सोमवार को कहा कि उसने रूस के वोस्टोचनी कॉस्मो़ड्रोम से एरियनस्पेस के जरिए 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है। कंपनी ने धरती की निचली कक्षा (एलईओ) में इन संचार उपग्रहों को स्थापित किया।
कंपनी ने बताया कि इसके साथ ही उसके द्वारा प्रक्षेपित उपग्रहों की संख्या 182 हो गई है। ये उपग्रह वनवेब के 648 एलईओ उपग्रह बेड़े का हिस्सा हैं, जो तीव्र गति इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगी। वनवेब 2022 तक वैश्विक सेवाएं शुरू करने का इरादा रखती है।
सुनील भारती मित्तल के नेतृत्व वाले भारती समूह ने ब्रिटेन सरकार की मदद से दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही वनवेब का अधिग्रहण किया था। (भाषा)