Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

90 मिनट में Omicron टेस्ट, IIT दिल्ली ने विकसित की खास जांच पद्धति

हमें फॉलो करें 90 मिनट में Omicron टेस्ट, IIT दिल्ली ने विकसित की खास जांच पद्धति
, सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (23:42 IST)
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली के अनुसंधानकर्ताओं ने ‘90 मिनट के अंदर’ कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमिक्रोन’ का पता लगाने वाली आरटी-पीसीआर आधारित एक जांच पद्धति विकसित की है। 
 
अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में, विश्व भर में ओमिक्रोन की पहचान या जांच अगली पीढ़ी की ‘सीक्वेंसिंग’ (अनुक्रमण) आधारित पद्धतियों से की जाती है, जिसमें तीन दिन से अधिक समय लगता है।
 
संस्थान ने अपनी कुसुम स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइसेंज द्वारा विकसित त्वरित जांच पद्धति के लिए एक भारतीय पेटेंट अर्जी दी है और वह संभावित औद्योगिक साझदेारों के साथ वार्ता शुरू करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
 
आईआईटी दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह जांच पद्धति विशेष उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) पर आधारित है जो ओमिक्रोन स्वरूप में मौजूद है और सार्स-कोवी-2 के अन्य मौजूदा स्वरूपों में अनुपस्थित है।
 
उन्होंने कहा कि कृत्रिम डीएनए टुकड़ों का उपयोग कर जांच में ओमिक्रोन स्वरूप का पता लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में, विश्व भर में ओमिक्रोन स्वरूप की पहचान अगली पीढ़ी की सीक्वेंसिंग पद्धति से की जाती है, जिसमें 3 दिन से अधिक समय लगता है। आरटी-पीसीआर आधारित जांच का उपयोग कर 90 मिनट के अंदर ओमिक्रोन स्वरूप की मौजूदगी का पता लगाना संभव हो जाएगा।
 
यह पद्धति जांच में आने वाली लागत को घटाकर इसे देश की बड़ी आबादी के लिए वहनीय बना देगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) से इस जांच पद्धति वाली किट को मंजूरी मिलने के बाद इसे बाजार में उतार दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि देश में ओमिक्रोन ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में Omicron के 2 नए मामले, बढ़कर संख्या हुई 20