कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान बजरंग पूनिया को व्हाट्सऐप पर एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पूनिया की ओर से शिकायत मिली है, जिसके बाद जांच शुरू की गई है।
जब उनसे पूछा गया कि कुछ खबरों में कहा गया है कि धमकी भरे संदेश में पूनिया से कांग्रेस छोड़ने या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है, तो बहालगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी मदन सिंह ने फोन पर कहा, "मामले की जांच की जा रही है...।ओलंपियन पूनिया और विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा।
कांग्रेस ने बाद में फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना सीट से मैदान में उतारा, जबकि पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता था। हरियाणा की 90 सीट के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी। (भाषा)