मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा, नीतीश का पुराना वीडियो हुआ वायरल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 28 जनवरी 2024 (16:41 IST)
Old video of Chief Minister Nitish Kumar went viral : बिहार में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार इस्‍तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद नीतीश ने भाजपा के समर्थन से राज्य में नई सरकार बना ली है। इस बीच नीतीश का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्‍होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमें मर जाना कबूल है, लेकिन बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं है।

खबरों के अनुसार, नई सरकार में नीतीश कुमार ही राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रहेंगे। उनके साथ भाजपा के 2 नेता डिप्टी सीएम बनेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का यह कदम विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल, नीतीश कुमार ही इंडिया गठबंधन के सूत्रधार माने जाते हैं।

इससे पहले बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सम्मेलन में बड़ा फैसला लेते हुए कहा गया था कि भाजपा बिहार में अब किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार के साथ समझौता नहीं करेगी। बिहार में भाजपा की सरकार बनाई जाएगी। इस पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा था कि हम मर जाएंगे, लेकिन भाजपा के साथ कभी नहीं जाएंगे।
<

बीजेपी से आहत होकर जब राजद के साथ सरकार बनायी उस वक्त श्री नीतीश कुमार ने कहा मैं बीजेपी के साथ कभी नहीं जाऊंगा।

यह लक्ष्मण रेखा है जिसे @NitishKumar जी कभी पार नहीं करेंगे।

आशा है अपने प्रतिज्ञा का पालन वे जीवनभर करेंगे।@Jduonline pic.twitter.com/9hYqBsk12a

— I.P. Singh (@IPSinghSp) January 26, 2024 >
नीतीश इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने और सीट शेयरिंग में हो रही देरी से नाराज थे। अपने इस्तीफे के बाद नीतीश ने कहा कि वहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। डेढ़ साल गठबंधन था, वहां स्थिति ठीक नहीं थी, कुछ काम ही नहीं हो रहा था। मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं।
ALSO READ: नीतीश कुमार की पलटी मार सियासत से क्या मात खा गए राजनीति के चाणक्य लालू यादव?
बिहार में नई सरकार के गठन से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर अग्रिम बधाई दी। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिलीप घोष ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से पाला बदलने को 'राजनीतिक अवसरवादिता' करार देते हुए कहा कि इसका अंत होना चाहिए।
ALSO READ: बिहार में सियासी बवाल : नीतीश कुमार ने नहीं उठाया फोन, एक्शन में लालू यादव
घोष ने कहा, नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं, जो 5 साल के कार्यकाल में कम से कम 2 या 3 बार शपथ लेते हैं, वो भी हर बार अलग-अलग खेमे से। नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के साथ विपक्षी 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया गठबंधन) से भी नाता तोड़ लिया। उन्होंने इसमें अहम भूमिका निभाई थी।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

LIVE: सुप्रीम कोर्ट की विजय शाह को फटकार, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

त्राल में 3 लश्‍कर आतंकी ढेर, पिछले साल पकड़ा था आतंकवाद का रास्‍ता

क्या सुप्रीम कोर्ट तय कर सकता है बिल की डेडलाइन, राष्‍ट्रपति ने पूछे 14 सवाल

TRF के खिलाफ एक्शन में भारत, UNSC में दिए आतंकी संगठन के खिलाफ सबूत

मेक्सिको में लाइवस्ट्रीम के दौरान इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या

अगला लेख