ओडिशा के बालासोर पहुंचे PM मोदी, घटनास्थल का ले रहे हैं जायजा (Live Updates)

Webdunia
शनिवार, 3 जून 2023 (16:30 IST)
Odisha train accident : ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनों की टक्कर में 261 की मौत हो गई जबकि 900 से ज्यादा घायल हो गए। एयरफोर्स, NDRF, पुलिस समेत कई एजेंसियां रातभर से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। राज्य में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे से जुड़ी हर जानकारी...

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अधिकारियों के साथ पूरे घटनास्थल की जानकारी ली और रेस्क्यू कार्यों को भी देखा।
-ओडिशा के बालासोर पहुंचे पीएम मोदी, घटनास्थल का ले रहे हैं जायजा।
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना इस सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा है और सच्चाई का पता लगाने के लिए उचित जांच की आवश्यकता है।
-पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के लिए रवाना।
-भीषण ट्रेन हादसे पर अभिनेता सलमान, अक्षय सहित कई हस्तियों ने दुख व्यक्त किया।
-तमिलनाडु सरकार ने राहत कार्य में समन्वय के लिए मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल ओडिशा भेजा
-राहत कार्यों में मदद के लिए एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टर बालासोर और कटक भेजे गए।
-सेना की टुकड़ियां ट्रेन दुर्घटना स्थल पर मौजूद, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान जुटे
-रेलवे ने ओडिशा हादसे की उच्चस्तरीय जांच शुरू की, कहा- मार्ग पर ‘कवच’ प्रणाली उपलब्ध नहीं
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा के बालासोर जाएंगे, ट्रेन दुर्घटनास्थल और अस्पताल का दौरा करेंगे।
-भुवनेश्वर में रेस्क्यू ऑपरेशन में 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं।
-बालासोर रेल हादसे पर पीएम मोदी ने बुलाई समीक्षा बैठक।
-ओडिशा के बालासोर में सदी का सबसे भयानक रेल हादसा, मरने वालों का आंकड़ा 238 हो गया है, लगभग 900 लोग घायल हुए हैं।
-रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
हावड़ा - 033 26382217 
खड़गपुर - 8972073925, 9332392339
बालासोर - 8249591559, 7978418322
शालीमार - 9903370745
संतरागाची - 8109289460, 8340649469
भद्रक - 7894099579, 9337116373
कटक - 8455889917 
भुवनेश्वर- 06742534207 
-ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की।
-रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीने तैनात हैं।
-विपक्ष ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा।
रेल मंत्री मौके पर पहुंचे : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ ही देर में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी पहुंचेंगे।
 
ब्लड डोनेशन के लिए लगी कतार : हादसे के बाद ओडिशा में हड़कंप बच गया। बालासोर में अस्पतालों में बड़ी संख्‍या में लोग ब्लड डोनेट करने के लिए उमड़ पड़े।
 
<

Thank you to all local people who donet blood for injured people in #TrainAccident ....
God bless all people pic.twitter.com/Ak5VQqAqzr

— Gautam Kumar (@GautamKumar_2) June 3, 2023 >भाजपा ने रद्द किए सारे कार्यक्रम : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बालासोर में हुए ट्रिपल रेल हादसे पर दुख जताया। हादसे की वजह से भाजपा ने आज देशभर में अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

इन ट्रेनों पर पड़ा असर : शुक्रवार शाम हुए इस तीन ट्रेन से जुड़े भीषण हादसे के बाद लंबी दूरी की 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। 11 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। 9 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। हादसे के बाद 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल रद्द कर दी गई। 12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस और 02837 संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।

कैसे हुआ हादसा : रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम को करीब 7 बजे हुआ।
Edited by : Nrapendra Gupta
Show comments

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम के दामों में हुआ बदलाव, जानें ताजा कीमतें

मेवाड़ के महाराणा विश्वराज सिंह ने किए धूणी दर्शन, समाप्त हुआ 3 दिन से जारी विवाद

झारखंड CM पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, समारोह में कौन कौन होगा शामिल?

LIVE: सांसद के रूप में शपथ लेंगी प्रियंका गांधी, लोकसभा में आज भी हंगामे के आसार

Weather Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, तमिलनाडु पर चक्रवात का खतरा, जानिए कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख
More