Nupur Sharma: नूपुर शर्मा की हत्या करने आया PAK घुसपैठिया पकड़ा गया, बैग में मिला चाकू और मैप

Webdunia
मंगलवार, 19 जुलाई 2022 (21:13 IST)
जयपुर/नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने भारतीय सीमा में घुस आए एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है। घुसपैठिया नुपुर शर्मा की हत्या करने की मंशा से भारत में घुसा था। घुसपैठिए के पास से एक चाकू व छुरा भी बरामद किया गया है। 
ALSO READ: New Labour Code : क्‍या लागू होगा पीएम मोदी का हफ्ते में 3 छुट्टी वाला नियम?
श्रीगंगानगर के जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 16-17 जुलाई की रात को जिले के हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में पाकिस्तान से लगी सीमा पर एक युवक भारतीय सीमा में घुस गया। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
 
शर्मा के अनुसार जांच एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ में युवक ने अपना नाम रिजवान अशरफ (24) बताया है और वह पाकिस्तानी के मंडी बहाउद्दीन शहर का रहने वाला है। शर्मा ने कहा कि युवक ने बताया कि उसने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से सीमा पार की। अधिकारियों के अनुसार युवक 'धार्मिक रूप से बहुत अधिक प्रभावित है और वह अजमेर भी जाना चाहता था।'
 
उन्होंने बताया कि युवक के पास एक झोला था जिसमें दो चाकू (एक छोटा एक बड़ा), धार्मिक किताबें, कपड़े व खाने का सामान मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे स्थानीय कोर्ट में पेश किया जहां उसे आठ दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ विदेशियों विषयक अधिनियम, 1946, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
भाजपा की निलंबित प्रवक्ता शर्मा एक टीवी कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कतिपय टिप्पणी के लिए विवादों में आई थी। पार्टी ने बाद में उसे पद से हटाया था। इससे पहले राजधानी दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि रिजवान के पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज, दो चाकू, एक कंघा और तेल के अलावा कुछ अन्य सामान भी बरामद किया गया था।
 
उनके अनुसार प्रारंभिक पूछताछ के दौरान रिजवान ने अधिकारियों को बताया कि वह सीमा पर इसलिए आया था क्योंकि वह अजमेर शरीफ दरगाह जाना चाहता था। हालांकि, अधिकारी ने दावा किया कि बाद में उसने बताया कि वह पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की हत्या करना चाहता था। अधिकारी के अनुसार, रिजवान से इस समय बीएसएफ और राज्य पुलिस तथा खुफिया एजेंसियों की एक संयुक्त पूछताछ समिति (जेआईसी) पूछताछ कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rajasthan : स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा गोधरा कांड, सरकार ने लगाई रोक, वापस मंगाईं किताबें

सोमी अली ने पहले सलमान के लिए लॉरेंस से लगाई थी गुहार, अब भाई जान की ही खोल दी पोल

अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा को लगाई लताड़

India-Canada Dispute: कनाडा ने भारत को बताया खतरा, 5 खतरनाक देशों की लिस्ट में किया शामिल

अमेरिका में है लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, पुलिस ने शुरू की प्रत्यर्पण की प्रक्रिया

सभी देखें

नवीनतम

Jharkhand Election : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ऐलान, सत्‍ता में आए तो मिलेगा 7 किलो राशन

Video : हिजाब के विरोध में लड़की ने यूनिवर्सिटी में उतार दिए कपड़े, ईरान का है मामला

Srinagar Grenade Attack : लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला, श्रीनगर में संडे बाजार में ग्रेनेड हमले में 12 घायल

भारत निर्यात में बना वैश्विक खिलाड़ी, 5 साल में इन क्षेत्रों में बढ़ी हिस्सेदारी

श्रीनगर में भीड़ भरे बाजार में बड़ा ग्रेनेड हमला, क्या बोले उमर अब्दुल्ला

अगला लेख
More