Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नोटबंदी का कर्ज, जमा वृद्धि पर उल्लेखनीय प्रभाव : मूडीज

हमें फॉलो करें नोटबंदी का कर्ज, जमा वृद्धि पर उल्लेखनीय प्रभाव : मूडीज
, गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (17:29 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ऋण मांग और जमा वृद्धि पर उल्लेखनीय असर रहा लेकिन संपत्ति गुणवत्ता पर मिलाजुला प्रभाव रहा। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को यह कहा।
 
रिपोर्ट के अनुसार, 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर पाबंदी से अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान आर्थिक गतिविधियों में नरमी आई जिससे कंपनियों और खुदरा कर्जदारों के बीच कर्ज मांग पर असर पड़ा, हालांकि इस दौरान बैंक जमा में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। मूडीज ने कहा कि नोटबंदी का ऋण मांग और जमा वृद्धि पर उल्लेखनीय प्रभाव पड़ा, लेकिन संपत्ति गुणवत्ता मिलीजुली रही। 
 
खुदरा भुगतान प्रणाली को लाभ हुआ जबकि जनवरी 2017 में बैंकों की तरफ से गतिविधियों में तेजी की जो बात कही गई है, वह अभी भी नोटबंदी के पूर्व स्तर से नीचे है। अपनी रिपोर्ट में मूडीज ने कहा कि ऋण वृद्धि में नरमी का एक कारण प्रतिबंधित नोटों का उपयोग बैंकों की ऋण वापसी में करना भी रहा।
 
इसमें कहा गया है कि बैंकों की जमा में दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत वृद्धि हुई जबकि इससे पूर्व तिमाही में इसमें 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, लेकिन नकदी की उपलब्धता तथा निकासी सीमा बढ़ने से इसमें सुधार होगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल ने मोदी की नकल उतारकर लोगों को हंसाया