Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 24 May 2025
webdunia

बड़ा खुलासा, पुलिस ने 20 लाख नकद और Creta कार लेकर ATM हैकर को छोड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें noida
, मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (14:58 IST)
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय से सबंध अपराध शाखा की टीम द्वारा एटीएम हैकर को पकड़ने के बाद, उनसे 20 लाख रुपए और एक क्रेटा कार रिश्वत में लेकर छोड़ने का खुलासा विभागीय जांच में हुआ है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (अपराध) ने वरिष्ठ अधिकारियों को जांच सौंपी है।
 
सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस ने जब इस हैकर को दोबारा पकड़ा और पूछताछ की तो रिश्वत लेकर छोड़ने का मामला सामने आया। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट भेजी और उन्होंने जांच के आदेश दिए।
 
अपर पुलिस उपायुक्त लव कुमार ने बताया कि इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एटीएम हैकर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया जिन्होंने एक क्रेटा कार से घटना को अंजाम दिया था। जब पुलिस ने कार के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि कार नोएडा पुलिस की अपराध शाखा की टीम के पास है।
 
कुमार के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि तीन महीने पहले नोएडा अपराध शाखा की टीम ने उन्हें पकड़ा था और उस दौरान उनके पास 10 लाख रुपए नकद थे जिसे टीम ने जब्त कर लिया था। उसके बाद उनसे 10 लाख रुपए और लेने के लिए एक टीम उनके घर गई थी। टीम वहां से 10 लाख रुपए और क्रेटा कार लेकर आ गई थी।
 
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिषेक को सौंपी गई और प्रथम दृष्टया जांच में आरोप सही पाए गए हैं।
 
नोएडा पुलिस की टीम ने हैकरों से 50 लाख रुपए की मांग की थी लेकिन 20 लाख रुपए पर समझौता हुआ। बाद में हैकरो के घर पहुंची टीम क्रेटा कार भी ले आई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के हाथ में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की डोर, ये हैं Indian CEO’s