नई दिल्ली। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट दिल्ली गैंगरेप मामले में 4 दोषियों की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा। बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को 23 साल की पैरामेडिकल की छात्रा के साथ दिल्ली में गैंगरेप हुआ था।
इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ मौत की सजा सुनाई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। फैसला शुक्रवार दोपहर तक आने की संभावना है।
इस मामले में सितंबर 2013 में 6 दोषियों के खिलाफ मौत की सजा सुनाई गई थी जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने 2014 में बरकरार रखा। इनमें से एक दोषी रामसिंह ने तिहाड़ जेल के अंदर ही फांसी लगा ली थी जबकि एक और दोषी नाबालिग होने के कारण अपनी 3 साल की सुधारगृह की सजा पूरी कर चुका है।
अब जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस आर. भानूमथी और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ मामले में अपना फैसला सुनाएगी। इसी साल 27 मार्च को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
गौरतलब है कि चारों दोषियों के खिलाफ सुनवाई 4 अप्रैल 2016 को शुरू हुई थी। 13 मार्च 2014 को मुकेश, पवन, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर ने दिल्ली हाई कोर्ट की मौत की सजाको सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी थी। (भाषा)