नई दिल्ली। दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड (Nirbhaya Case) मामले में दोषी फांसी टालने के लिए नित नए पैंतरे अपना रहे हैं। दूसरी ओर, अदालत 3 मार्च का डेथ वारंट जारी कर चुकी है।
इससे पहले भी 2 बार डेथ वारंट जारी किया जा चुका है, लेकिन अदालती दांव-पेंचों के बीच फांसी टलती जा रही है। इस बीच, विनय ने दीवार पर सिर मारकर खुद को जख्मी कर लिया।
विनय के वकील ने नया दांव चलते हुए अदालत को बताया कि दोषी विनय शर्मा अपनी मां सहित अन्य लोगों को नहीं पहचान पा रहा। साथ ही विनय शर्मा ने दिल्ली की अदालत से संपर्क कर अपनी मानसिक बीमारी, शिजोफ्रेनिया, सिर में लगी चोट के बेहतर उपचार का आग्रह किया।
दूसरी ओर, अभियोजक पक्ष ने दोषी की मानसिक बीमारी और सिर की चोट के उपचार संबंधी याचिका का विरोध किया।