शैलजा हत्याकांड : सिरफिरा आशिक, मेजर की ब्यूटी क्वीन पत्नी और बेरहम कत्ल की खौफनाक दास्तां... (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 27 जून 2018 (21:31 IST)
नई दिल्ली। राजधानी में 23 जून को हुए हाईप्रोफाइल शैलजा द्विवेदी हत्याकांड में आरोपी मेजर निखिल हांडा भले ही पुलिस की गिरफ्त में हो लेकिन शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि उनकी पत्नी से हांडा से कभी रिलेशनशिप में नहीं रही और यह सिर्फ एकतरफा प्यार का मामला था। अमित ने अपनी पत्नी को पाक-साफ बताते हुए कहा कि वह बहुत प्यारी इंसान थी। 
 
भारतीय सेना में पदस्थ पति मेजर अमित द्विवेदी ने एक विशेष वीडियो साक्षात्कार में कहा 'मैं यह बताना चाहता हूं कि हम मेजर हांडा को सिर्फ पिछले 6 महीने से जानते थे। हम पहली बार मिले और उन्होंने खुद अपना परिचय दिया कि मैं यहां नया आया हूं। हमने कहा ठीक है। इस मुलाकात के दो दिन बाद उन्होंने मुझे फेसबुक रिक्वेस्ट भेजी। 
 
फिर मुझे लगने लगा कि यह आदमी धीरे धीरे ज्यादा ही नजदीक आने की कोशिश कर रहा है। वह बच्चों से कुछ ज्यादा ही खेलने लगा है। मुझे इस घटना के बाद लगता है कि यदि मैं उसे घर में ही घुसने नहीं देता और शैलजा को भी कहता कि इसके फोन कॉल्स उठाने की कोई जरूरत नहीं है। 
 
कई बार हम साथ होते और हांडा की पत्नी के फोन आते तो उससे भी वह गाली-गलौच से बात करता था। ऐसे में मेरी स्थिति बहुत दुविधाजनक हो जाती थी क्योंकि मैं पास ही खड़ा होता था। फिर खुद ही आकर कहता देखिए पत्नी ऐसा करती है। अब मैं ऐसे शख्स के बारे में क्या बात करूं जो अपनी पत्नी की ही इज्जत नहीं करता था। 


 
मेजर अमित द्विवेदी ने जोर देकर कहा कि मेरी पत्नी ने कभी मेजर हांडा से प्यार नहीं किया। उन्होंने कहा घटना वाले दिन मेरी पत्नी शैलजा आर्मी की जिप्सी में फीजियो थैरेपी लेने अस्पताल गई थी, जहां बीते 6 महीने से उसका साइनस का उपचार हो रहा था।
 
मेजर द्विवेदी ने कहा कि मेरी पत्नी बहुत 'बबली' थी और उसका व्यवहार सभी से दोस्ताना था। उसने सोशल  मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें शेयर की थी और इस पर कमेंट्‍स भी आते थे। हम एक-दूसरे पर बहुत विश्वास करते थे। यह उसका दुर्भाग्य है कि वह हांडा द्वारा पूरे प्लान से किए मर्डर की शिकार हो गई। 
 
शैलजा द्विवेदी का बेहरमी से कत्ल : बीते दिनों मेजर निखिल हांडा ने दिल्ली में शैलजा द्विवेदी का बेहरमी से कत्ल कर दिया था। गला रेतने के बाद उसने शैलजा के शरीर को गाड़ी से कुचलकर हत्या को दुर्घटना में बदलने की भी कोशिश की थी। शैलजा से हांडा  एकतरफा प्यार करता था। शादी से मना करने पर उसने शैलजा को बेहरमी से मार डाला था।
 
ब्यूटी क्वीन शैलजा पर फिदा हो गया था हांडा : शैलजा को मेजर हांडा ने नागालैंड में अपनी पदस्थापना के दौरान देखा था और तभी से वह शैलजा की खूबसूरती पर फिदा हो गया था। शैलजा से नजदीकियां बढ़ाने के लिए उसने शैलजा के पति मेजर अमित से दोस्ती बढ़ाना शुरू कर दी थी।
 
हांडा के पत्नी से अच्छे रिश्ते नहीं थे : यह भी पता चला है कि मेजर हांडा शादीशुदा था और उसकी पत्नी से उसके रिश्ते अच्छे नहीं थे। यही कारण है कि उसने शैलजा से संपर्क बढ़ाया। जनवरी के बाद से उसने 3352 बार मोबाइल पर मैसेज किए। हांडा शैलजा को एक दिन में 10 से 15 बार मैसेज करता था।
 
शैलजा मॉडलिंग की दुनिया में ऊंची उड़ान भरना चाहती थी : शैलजा ने 'मिसेस इंडिया अर्थ' प्रतियोगिता में भाग लिया था। मिसेस इंडिया अर्थ पंजाब और अमृसतर का प्रतिनिधित्व किया था। शैलजा का सपना मॉडलिंग की दुनिया में एक ऊंची उड़ान भरना था। शैलजा के सपनों को पंख लग गए थे। शैलजा के सपने सच होते, उससे पहले ही वह सरफिरे हांडा की शिकार बन गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More