Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

केंद्र सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, 11 राज्यों में खुले स्कूल

हमें फॉलो करें केंद्र सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, 11 राज्यों में खुले स्कूल
, शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (12:06 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खुले हैं। वहीं 16 राज्यों में उच्च कक्षाओं के लिए आंशिक रूप से स्कूल खुले हुए हैं और 9 राज्यों में अभी भी बंद हैं।

देशभर के स्कूलों की स्थिति साझा करते हुए अधिकारियों ने कहा कि सभी राज्यों में कम से कम 95 प्रतिशत शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि कुछ राज्यों के स्कूलों में सभी कर्मचारियों का टीकाकरण पूरा हो चुका है।

शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्वीटी चांगसन ने कहा, व्यापक टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए, शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में राज्यों को संशोधित दिशानिर्देश जारी किए थे और माता-पिता की सहमति मांगने का निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया गया था।

यह जारी हुए दिशा-निर्देश :
स्कूल में पर्याप्त साफ-सफाई और सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।
स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। 
स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग संभव न हो।
स्कूल में आने वाले सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी मास्क पहनकर आएं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है और एक्टिव केस की संख्या भी कम हुई है। इसके अलावा कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी घटा है। पिछले 14 दिनों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आई है। 21 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 17.94 फीसदी दर्ज किया गया था, वह अब घटकर 10.99 प्रतिशत रह गया है।(एजेंसियां) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Galvan Decoded : भारतीय सैनिकों से संघर्ष में डरकर भाग गया था विंटर ओलिम्पिक का फ्लैग बियरर कर्नल फाबाओ